मुंबई। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद में फंसे हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के कौन बनेगा करोड़पति शो में हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब ना देने पर एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाया था। हालांकि सालों बाद हाल ही में ना सिर्फ सोनाक्षी बल्कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा का भा रिएक्शन आया था। अब हाल ही में एक इवेंट में जब सोनाक्षी के भाई लव से इस बारे में सवाल किया गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।
जब रिपोर्टर ने दोबारा सोनाक्षी के जवाब को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे क्या कहना है? उन्होंने जवाब दे दिया है।’
लव-सोनाक्षी में नाराजगी?
बता दें कि जब सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी हुई थी तब लव उसमें शामिल नहीं हुए थे। ऐसा कहा गया था कि लव इस शादी के सपोर्ट में नहीं थे।
सोनाक्षी ने क्या कहा था
खैर वापस मुकेश खन्ना मैटर पर आएं तो सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, हां मैं उस वक्त भूल गई थी उस दिन की संजीवनी बूटी कौन लाया था। लेकिन आप भगवान राम के सिखाए कुछ पाठ भूल गए हैं कि हमें माफ कर देना चाहिए। अगर भगवान राम मंथरा और कैकेयी को माफ कर सकते हैं यहां तक की रावण को तो आप भी जाने दे सकते थे। मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए, लेकिन आप इसे भूलकर आगे बढ़ सकते हैं। आपने मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो ये उस परवरिश का ही नतीजा है कि मैं आपसे इतनी रिस्पेक्ट से बात कर रही हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved