• img-fluid

    मंदिर-मस्जिद विवादों पर बोले मोहन भागवत, ‘कुछ लोगों को लगता है राम मंदिर जैसे मुद्दे उठाकर हिंदू नेता बन जाएंगे’

  • December 20, 2024

    नई दिल्‍ली । मंदिर-मस्जिद विवादों (Temple-mosque disputes) को लेकर RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) नाराज नजर आए। उन्होंने लोगों से राम मंदिर (Ram Mandir) जैसे मुद्दों को अन्य जगह नहीं उठाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने तंज भी कसा है कि ऐसे मुद्दे उठाने वालों के लगता है कि वे हिंदू नेता बन जाएंगे। RSS चीफ सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर बात कर रहे थे।

    भागवत ने कहा, ‘हम लंबे समय से सद्भावना में रह रहे हैं। अगर हम इस सद्भावना को दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं, तो हमें एक मॉडल तैयार करना होगा। राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे नई जगहों पर ऐसे ही मुद्दों को उठाकर हिंदू नेता बन जाएंगे। यह स्वीकार्य नहीं है।’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हुआ, क्योंकि वह सभी हिंदुओं की आस्था का सवाल था।


    अंग्रेजों ने डाली दरार- मोहन भागवत
    उन्होंने कहा कि बाहर से आए कुछ समूह अपने साथ कट्टरता लेकर आए और वे चाहते हैं कि उनका पुराना शासन वापस आ जाए। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब देश संविधान के अनुसार चलता है। इस व्यवस्था में लोग अपने प्रतिनिधि चुनते हैं, जो सरकार चलाते हैं। अधिपत्य के दिन चले गए।’ उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब का शासन भी इसी तरह की कट्टरता से पहचाना जाता था, हालांकि उसके वंशज बहादुर शाह जफर ने 1857 में गोहत्या पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    उन्होंने कहा, ‘यह तय हुआ था कि अयोध्या में राम मंदिर हिंदुओं को दिया जाना चाहिए, लेकिन अंग्रेजों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा कर दी। तब से, अलगाववाद की भावना अस्तित्व में आई। परिणामस्वरूप, पाकिस्तान अस्तित्व में आया।’

    भागवत ने कहा कि अगर सभी खुद को भारतीय मानते हैं तो ‘वर्चस्व की भाषा’ का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘कौन अल्पसंख्यक है और कौन बहुसंख्यक? यहां सभी समान हैं। इस देश की परंपरा है कि सभी अपनी-अपनी पूजा पद्धति का पालन कर सकते हैं। आवश्यकता केवल सद्भावना से रहने और नियमों और कानूनों का पालन करने की है।’

    Share:

    INS Tushil: रूस से निकल चुका है भारत का नया जंगी जहाज आईएनएस तुशिल, इन रास्तों से होकर India पहुंचेगा

    Fri Dec 20 , 2024
    नई दिल्ली. इंडियन नेवी (Indian navy) का नया मल्टीरोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशिल (INS Tushil) रूस (Russia) के कलिनिनग्राद से 17 दिंसबर 2024 को भारत (India) के लिए रवाना हुआ. यह उसकी पहली परिचालन तैनाती है. रूस में बने इस जहाज को 9 दिसंबर 24 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved