नई दिल्ली. संसद (Parliament) में हुए धक्का-मुक्की कांड (push-pull incident) में दोनों तरफ से बयानबाजी (Rhetoric) का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस (Congress) का कहना है कि बीजेपी सांसदों (BJP MPs) ने उनके सांसदों के साथ धक्का मुक्की की तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का देकर 2 सांसदों को चोटिल करने का आरोप लगा रही है.
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर कहा,’कांग्रेस और बाकी साथी दल रोजाना प्रदर्शन करते हैं. आज बीजेपी सांसद प्रदर्शन करने पहुंचे तो राहुल गांधी और उनके सांसद जबरदस्ती वहां घुसकर शारीरिक प्रदर्शन करने लगे. उन्हें समझना चाहिए कि संसद शारीरिक शक्ति दिखाने का प्लेटफॉर्म नहीं है. यह कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. राहुल गांधी ने बीजेपी के 2 सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को बुरी तरह जख्मी कर दिया है.’ राहुल ने उन्हें जोर से धक्का दिया, जिससे उनके सिर पर चोट आई.
किरेन रिजिजू ने धक्का कांड पर क्या कहा?
किरेन रिजिजू ने कहा,’राहुल ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसकी निंदा करता हूं. सांसद प्रदर्शन करते आए हैं. कांग्रेस रोज करती है. आज पहली बार एनडीए सांसदों ने प्रदर्शन किया था, क्योंकि कांग्रेस ने आजादी से अब तक अंबेडकर को अपमानित किया और फिर झूठ बोलकर अमित शाह की क्लिप दिखाकर भ्रमित किया, उसके खिलाफ ही प्रदर्शन था.’
सब मारपीट करने लगेंगे तो संसद कैसे चलेगी
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने आगे कहा,’कौन सा कानून राहुल गांधी को यह यह ताकत देता है कि वह आकर दूसरे सांसद को धक्का दें और चोट पहुंचा दें. मैं राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछता हूं कि अगर सभी सांसद अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे तो संसद कैसे चलेगी. वो नेता प्रतिपक्ष हैं. क्या इस तरह धक्का मारकर सांसदों के साथ व्यवहार करेंगे. हमने तो बहुत संयम से खुद को मेंटेन किया है.’
क्या दूसरे सांसदों को मारने सीखा है कराटे
किरेन रिजिजू ने सवाल किया,’आपका (राहुल गांधी) पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है. क्या आपने कराटे-कुंग फू दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा है. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि ऐसा नहीं चलेगा. यह किसी राजा की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. अगर हमारे सांसद भी हाथ उठा देते तो क्या होता?’
बगल से निकल सकते थे राहुल: मुकेश
वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का भी बयान आया है. बता दें कि राजपूत इस धक्का कांड में खुद घायल हुए हैं. मुकेश राजपूत ने कहा,’हम लोग खड़े थे. राहुल गांधी सीधे चले आए, जबकि वह किनारे से भी निकल सकते थे, वहां से भी रास्ता था. वह सामने से आए और धक्का देते हुए आगे बढ़ गए. हम सीढ़ी पर खड़े थे. धक्का आया तो हम लोग पीछे की तरफ गिर गए. सारंगीजी नीचे थे. हम लोग सारंगीजी के ऊपरी तरफ खड़े थे.’
क्या बोले कानपुर सांसद रमेश अवस्थी?
कानपुर से बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने कहा,’राहुल गांधी आ रहे थे, उनके साथ काफी भीड़ थी. मुझे भी धक्का लगा, लेकिन मैं संभल गया. हमारे साथ मुकेश राजपूत थे, वो गिर गए. मैंने पीछे पलटकर देखा तो ये उठ नहीं पा रहे थे, बेहोशी की हालत में थे. मैंने बड़ी मुश्किल से उन्हें उठाया और खड़ा किया. उनके सिर में चोट आई थी. अस्पताल में भर्ती किया गया है, मुझे लगता है सिर पर गंभीर चोट आई है.’
राहुल गांधी बोले- BJP सांसदों ने धकेला
राहुल गांधी ने कहा,’कैमरे में सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गेजी को भी धक्का दिया. हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते.’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संसद की मर्यादाओं से राहुल गांधी और कांग्रेस का कोई लगाव नहीं है. हमारे दो सांसदों को घायल किया गया. क्या ये संसद में काम करने का तरीका है?
रामनोहर लोहिया अस्पताल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं. राहुल गांधी की गुंडागर्दी का ऐसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा. मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी को गुंडागर्दी करके मिलेगा क्या? अब ऐसे सांसदों को पीटा जाएगा. ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखने को नहीं मिला.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर प्रताप सारंगी का हालचाल जाना. अस्पताल से आने के बाद पात्रा ने बताया कि फिलहाल प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आईसीयू में हैं. दोनों का बहुत खून बह गया है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सामंतवादी हैं. सामंतवादी राहुल ने धक्का दिया. ये देश उनकी जागीर नहीं है. ये परिवार करना क्या चाहता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों घायल बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की और उनका हालचाल जाना.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved