• img-fluid

    संभल : सपा सांसद बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, जांच में ज्यादा मिला लोड, टीम को धमकाने का भी आरोप

  • December 19, 2024

    संभल. सपा सांसद (SP MP) जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Burke) और पूर्व सांसद (Former MP) शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के नाम से लगे बिजली के मीटर (Electric Meters) में गड़बड़ी पाई गई है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। बिजली विभाग की एक टीम गुरुवार को बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। टीम ने यहां बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिह्नित किया है। टीम ने यहां मीटर रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की।


    रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।

    पुराना मीटर सांसद आवास से उतारकर सील कर दिया गया है। उसकी जांच कराई जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जानकारी जांच के बाद सामने आ जाएगी। भारी फोर्स के साथ एहतियाती तौर पर गए थे। हालांकि शांतिपूर्ण माहौल में कार्य किया गया है। -विनोद कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, संभल

    गोदाम को बना दिया ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन
    संभल बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को सरायतरीन के मोहल्ला नवाबखेल और हयातनगर में 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। नवाबखेल मोहल्ले में एक गोदाम को ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था। टीम को गोदाम पर चोरी की बिजली से 11 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले हैं। विभाग ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

    एसडीओ तृतीय कृष्ण गोपाल ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे टीम चेकिंग के लिए निकली थी। सरायतरीन के मोहल्ला नवाबखेल में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा तो 11 ई-रिक्शा चार्ज हो रहे थे। इसी तरह अन्य 9 स्थानों पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। बताया कि ई-रिक्शा लंबे समय से चार्ज किए जाने की सूचना मिली है। बताया कि करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। प्राथमिक जांच में मिले भार के हिसाब से यह जुर्माना तय किया जा रहा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    Share:

    Bihar: पटना-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

    Thu Dec 19 , 2024
    पटना. पटना (Patna) से बांद्रा (Bandra) जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बॉगी (general bogie) के निचले हिस्से में आग (Fire) लग गई। घटना के बाद यात्रियों (passengers) के बीच हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। यात्रियों को सुरक्षित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved