इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल इंदौर आ रहे हैं। खजराना गणेश मंदिर में नवनिर्मित भक्त सदन और प्रवचन हॉल का लोकार्पण भी किया जाएगा। वहीं 1 हजार 31 करोड़ के नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन होगा, जिसमें मास्टर प्लान की 23 सडक़ों के निर्माण की जो मंजूरी पिछले दिनों निगम ने दी थी उसकी सौगात के साथ 511 करोड़ के प्रोजेक्ट नमामि गंगे के तहत लिए गए हैं, जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तीन जगह स्थापित किए जा रहे हैं, जो कबीटखेड़ी, कनाडिय़ा और पश्चिमी रिंग रोड पर स्थापित होंगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक कल नगर निगम से जुड़े एक हजार करोड़ रुपए से जुड़े कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी, जो कि शहर विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कल मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे इंदौर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम जीएसीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया है, जहां पर इंदौर सहित विभिन्न एजेंसियों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण, सीवरेज वॉटर पाइप लाइन के कार्यों के साथ कम्युनिटी हॉल, स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स और विभिन्न क्षेत्रों को जोडऩे वाले छोटे पुल-पुलिया, पीपीपी मॉडल से बनने वाले ग्रीन वेस्ट प्लांट, सौंदर्यीकरण के अलावा नगर निगम के दस्तावेजों के डिजीटलाइजेशन की शुरुआत भी मुख्यमंत्री के हाथों करवाई जाएगी। पिछले दिनों नगर निगम ने 4 पैकेजों के माध्यम से मास्टर प्लान की 23 सडक़ों के निर्माण के टेंडर मंजूर किए।
केन्द्रीय निधि से नगर निगम को साढ़े 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्राप्त हुई है, जिसमें ये 23 सडक़ें निर्मित की जा रही है। वहीं 511 करोड़ रुपए की लागत से नमामि गंगे से जुड़े प्रोजेक्ट अमल में लाए जाएंगे। मुख्यमंत्री खजराना गणेश मंदिर में भी भक्त सदन और प्रवचन हॉल का लोकार्पण करेंगे। पिछले दिनों दानदाताओं की सहायता से ये विकास कार्य मंदिर में करवाए गए हैं। दूसरी तरफ पिछले दिनों निगम को 75 एकड़ जमीन सुप्रीम कोर्ट से शकरखेड़ी की हासिल हुई है। यहां पर भी नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी प्लांट लाया जा रहा है। महापौर ने कल अधिकारियों के साथ इस जमीन का अवलोकन भी किया और उसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए उपयुक्त जमीन बताया। सिंहस्थ की दृष्टि से भी नए एसटीपी प्लांटों की स्थापना की जाना है। वहीं वर्कशॉप सहित अन्य काम भी कराए जाएंगे। इस दौरान निगमायुक्त शिवम वर्मा, अभिषेक शर्मा, राजेन्द्र राठौर आदि भी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved