• img-fluid

    इंदौर : 20 प्रमुख चौराहे संवरेंगे… ग्रीन बेल्ट और रोटरी बनाएंगे

  • December 19, 2024

    • कई झोनों के चौराहों के लिए निगम ने जारी किए टेंडर
    • कई जगह प्रवेश द्वार भी बनेंगे, लेफ्ट टर्न भी चौड़े करेंगे

    इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) शहर (Indore) के करीब 20 चौराहों (20 intersections) के सौंदर्यीकरण (Beautification) से लेकर उन्हें संवारने के काम आने वाले दिनों में शुरू करने वाला है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें कई स्थानों पर प्रवेश द्वार बनाने से लेकर ग्रीन बेल्ट (Green belt) , रोटरी (rotary) और लेफ्ट टर्न चौड़े करने के काम भी होंगे।



    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सडक़ों के चौड़ीकरण के साथ साथ अब चौराहों को संवारने का काम भी एक साथ शुरू किया जाएगा। शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में 23 सडक़ों को मास्टर प्लान के तहत बनाया जाना है। इसी के चलते अब चौराहों को संवारने के काम भी निगम द्वारा शुरू किए जाएंगे। लक्ष्मीपुरी कॉलोनी में प्रवेश द्वार बनाने के साथ चाणक्यपुरी चौराहे से गोपुर चौराहे तक मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण करने और वहां लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम डेढ़ करोड़ की लागत से होगा। वहीं मदनमोहन मालवीय चौराहे को भी संवारा जाएगा। झोन 4, 10, 12, 13, 18, 21 के तहत आने वाले कई प्रमुख चौराहों को भी संवारा जाएगा। इन पर करोड़ों रुपए की भी राशि खर्च होगी। चौराहों पर छोटी रोटरी बनाने से लेकर ग्रीन बेल्ट, मिडियन और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। कुछ समय पहले निगम ने रेडिसन, विजयनगर, पाटनीपुरा आदि क्षेत्रों में भी काम शुरू कराए हैं। पाटनीपुरा चौराहे पर लगी रामसिंहभाई वर्मा की प्रतिमा शिफ्ट कर चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इनमें पिछले दो सालों से कृष्णपुरा मृगनयनी चौराहा और भंवरकुआं चौराहे को संवारने का मामला लेफ्ट टर्न की बाधाओं के कारण उलझन में पड़ा हुआ है। शहर के सबसे व्यस्त इन दो चौराहों पर कई काम होने हैं, लेकिन मामला अभी तक अटका हुआ है।

    Share:

    देवर से की ऐसी शरारत, फिर अगले दिन गन्ने के खेत में मिली भाभी की बॉडी

    Thu Dec 19 , 2024
    शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार डाला. भाभी का कसूर इतना था कि उसने अपने देवर से मजाक की थी, जिससे देवर नाराज हो गया और अपनी ही भाभी की हत्या कर दी. ये घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved