इंदौर। ईडी की छापामार कार्रवाई जहां कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर हुई। हालांकि फिलहाल गोलू की गिरफ्तारी ईडी ने नहीं की है। दूसरी तरफ भोपाल में बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर के बड़े छापे पड़े, जिसमें 3 करोड़ रुपए से अधिक नकद और दस्तावेजों के साथ डायरियों में करोड़ों का लेन-देन भी मिला और इन छापों का हल्ला इंदौर तक मचा और यहां के भी रियल इस्टेट से जुड़े दो कारोबारियों की जांच-पड़ताल की गई। यह भी आरोप लगे कि तत्कालीन मुख्य सचिव का वरदहस्त जिन बिल्डरों-कालोनाइजरों पर रहा वे ही इस छापे की चपेट में आए हैं। दूसरी तरफ भाजपा से कांग्रेस में जाकर फिर भाजपा में लौटे दीपक जोशी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। जोशी ने कुछ समय पूर्व पीएमओ को पत्र भेजकर जमीनों के खेल को उजागर किया था। आज सुबह अग्निबाण ने जब जोशी से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भोपाल में जमीनों के जो घोटाले हुए उसकी मय प्रमाण शिकायत की थी।
दीपक जोशी का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री तक की गई इस शिकायत के आधार पर ही सीबीआई और ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की है और कल संबंधितों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि कल जो त्रिशूल, ईशान और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापे पड़े हैं उनका राजनेताओं और आला अधिकारियों के साथ लम्बा गठजोड़ रहा है और भोपाल की महत्वपूर्ण जमीनों पर इन्होंने खेल किए। यहां तक कि बायपास के निर्माण की भी योजना बिना जरूरत बनाई और उसके आसपास अधिकारियों-नेताओं और बिल्डरों ने जमीनें खरीद ली।
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के राजेश शर्मा के अलावा राजकुमार सिकरवार, रामवीर सिकरवार और प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, विश्वनाथ साहू, रुपम शिवानी सहित अन्य के ठिकानों पर ये छापे डाले गए हैं। वहीं इंदौर में रियल इस्टेट से जुड़े आदित्य गर्ग सहित अन्य के यहां भी जांच-पड़ताल की गई। दूसरी तरफ बीते तीन दिनों से कांग्रेस के नेतागोलू अग्रिहोत्री भी सुर्खियों में रहे, जिन्हें ईडी ने अपनी गिरफ्त में लेकर उनके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की और कल गोलू को हालांकि ईडी ने गिरफ्तार नहीं किया, मगर छापों के दौरान जब्त दस्तावेज, लैपटॉप से लेकर अन्य जानकारी के आधार पर अब मनी ट्रेल और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले खंगाले जाएंगे और संबंधितों से भी पूछताछ की जाएगी। गोलू के यहां छापे के दौरान भी डेढ़ से दो करोड़ रुपए की नकदी, कई किलो चांदी, हथियार के अलावा लग्जरी गाडिय़ां भी मिली हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की विशेष टीम ने गोलू के ठिकानों पर लगातार 48 घंटे तक जांच-पड़ताल की है, जिसमें डब्बा कारोबार, क्रिप्टो करेंसी, बीट क्वाइन से लेकर क्रिकेट के सट्टे से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि कई शेल कम्पनियां भी गोलू और उनके भागीदारों ने बना रखी थी और विपुल अग्रवाल, तरुण श्रीवास्तव सहित अन्य ठिकानों पर भी छापों के दौरान कुल 5 करोड़ रुपए से अधिक नकदी जेवर, जमीनों और अन्य सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियां भी मिली हैं। वहीं दूसरी तरफ मोबाइल, लैपटॉप से लेकर अन्य डिजीटल सामग्रियों की भी जांच की जा रही है, उसके चलते आगे की कार्रवाई ईडी द्वारा की जाएगी। हालांकि अभी तक ईडी ने अधिकृत रूप से गोलू अग्निहोत्री के यहां की गई कार्रवाई का खुलासा नहीं किया है। अलबत्ता पिछले दिनों क्रिकेट से जुड़े सट्टे के मामले में जो छापे डाले थे उसको लेकर अवश्य अपने ट्विटर हैंडल से ईडी ने जानकारी दी थी। सूत्रों का कहना है कि कल जो आयकर की कार्रवाई की गई इसमें भी कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है और संभव: इस मामले में भी सीबीआई, ईडी की एंट्री हो सकती है और सेवानिवृत्त आला अधिकारी से लेकर रसूखदारों-नेताओं और जमीनी कारोबार से जुड़े बिल्डरों-कालोनाइजरों से पूछताछ होगी। कल लगभग 50 ठिकानों पर ये छापे डाले थे, जिसमें 500 अधिकारी और पुलिस जवान शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved