• img-fluid

    मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी नाव, अब तक 3 नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत

  • December 18, 2024

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India in Mumbai) से एलीफेंटा आइलैंड की ओर दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव बुधवार को टक्कर के बाद पलट गई. जानकारी के मुताबिक यात्री जहाज में नौसेना की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नाव पानी में डूबती नजर आ रही है. वीडियो में लाइफ जैकेट पहने लोग यात्रियों को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि नौसेना की एक नाव नीलकमल नाम के यात्री जहाज से टकरा गई. फिलहाल 101 को बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 10 आम लोग और तीन नौसैनिक शामिल हैं. पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.


    शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि नाव में लगभग 110 से अधिक यात्री सवार थे. घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है और 108 एंबुलेंस और मरीन पुलिस मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया है और दो की मौत हो गई है जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमें नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी. नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नौकाओं को सहायता के लिए तुरंत भेज दिया गया है.’

    उन्होंने कहा, ‘हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं.’

    Share:

    18 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Wed Dec 18 , 2024
    1. अमित शाह ने उत्तराखंड के UCC को बताया आदर्श कानून, बोले- भाजपा शासित सभी राज्यों में होगा लागू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) द्वारा लागू की गई समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code.- UCC) एक आदर्श कानून है, जिस पर व्यापक बहस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved