• img-fluid

    अगले बजट में ही स्वीकृत होंगे बिचौली रोड के अधूरे काम

  • December 18, 2024

    • सेंट्रल लाइटिंग और डिवाइडर पर खर्च होना है तीन करोड़ रुपए अतिरिक्त

    इंदौर। होलकर प्रतिमा से बायपास के बिचौली जंक्शन तक बनाई गई फोर लेन रोड के अधूरे काम अब आगामी बजट में ही स्वीकृत होंगे। रोड का ज्यादातर हिस्सा तो बन गया है, लेकिन कहीं भी न तो डिवाइडर बनाए गए हैं, न रात में रोशनी के लिए सेंट्रल लाइटिंग लगाई गई है। यह सडक़ पीडब्ल्यूडी ने बनाई है और विभाग ने इन कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति मांगी है।

    आधिकारिक सूत्रों ने माना कि कायदे से सेंट्रल लाइटिंग लगाने और डिवाइडर बनाने जैसे काम तभी प्रोजेक्ट में जोड़े जाना थे, जब पहली बार प्रोजेक्ट शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया था। तब अफसरों ने लापरवाही करते हुए 2.71 किलोमीटर लंबी बिचौली रोड चौड़ीकरण के लिए 15 करोड़ रुपए मंजूर करा लिए। यदि तभी डिवाइडर और लाइटिंग के काम जोड़ लिए जाते तो आज लोगों को परेशानी नहीं उठाना पड़ती। इस मामले में नगर निगम अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी अफसरों को चेताया, जिसके बाद अतिरिक्त काम का इस्टीमेट करीब पांच महीने पहले शासन को भेजा गया।


    आमने-सामने आते हैं वाहन
    अभी बिचौली रोड पर डिवाइडर नहीं होने से दोनों तरफ के वाहन कई बार आमने-सामने आते हैं। इसके अलावा इतनी चौड़ी रोड पर लाइट नहीं होने से हमेशा अंधेरा पसरा रहता है। लोग रोशनी के लिए वाहनों की लाइट पर निर्भर हैं। दोनों वजहों से अकसर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

    Share:

    मधुमिलन चौराहे की सडक़ों के धीमी गति से चल रहे कामों को लेकर कांग्रेसियों का सिरफिरा प्रदर्शन... ट्रंप को ले जाकर खड़ा कर दिया

    Wed Dec 18 , 2024
    इन्दौर। कौतुक कर प्रसिद्धि पाने के चक्कर में कभी-कभी कांग्रेसी सिरफिरी हरकत कर जाते हैं। मधुमिलन चौराहे के विकास के धीमी गति से चल रहे कामों को लेकर कांग्रेसियों ने चौराहे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला लगा दिया, जिसके गले की तख्ती में वे महापौर से चौराहे का तत्काल विकास करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved