नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) एक नई मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। ‘कैश फॉर जॉब्स’ बयान को लेकर सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) की पत्नी की ओर से दाखिल 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले (Defamation case) में गोवा की अदालत ने AAP सांसद संजय सिंह को नोटिस भेजा है। सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी ने कथित तौर पर कैश-फॉर-जॉब घोटाले में उनका नाम लेने के लिए संजय सिंह से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
अदालत ने संजय सिंह से 10 जनवरी, 2025 तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने हाल ही में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कथित तौर पर सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद सुलक्षणा सावंत ने उत्तरी गोवा के बिचोलिम स्थित सिविल कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
बिचोलिम सिविल कोर्ट ने मंगलवार को केस की सुनवाई की और संजय सिंह को नोटिस जारी किया। सुलक्षणा सावंत ने अदालत से गुजारिश की है कि वह संजय सिंह को मानहानिकारक बयान के लिए माफीनामा प्रकाशित करने का निर्देश दे। इस माफीनामे में स्पष्ट किया गया हो कि उक्त मानहानिकारक बयान झूठे और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। बयान के लिए संजय सिंह बिना शर्त माफी मांगें।
शिकायतकर्ता ने अदालत से यह भी गुजारिश की है कि संजय सिंह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उन्हें बदनाम करने वाले सार्वजनिक बयान को देने से रोकने के लिए कहा जाए। बता दें कि गोवा में कई कंडिडेट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करने वाले कुछ लोगों को लाखों रुपये देने को विवश हुए। शिकायतों पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि राज्य पुलिस कथित कैश-फॉर-जॉब घोटाले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved