• img-fluid

    पाकिस्तान का रन आउट का ये वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी

  • December 18, 2024

    मुंबई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की परफॉर्मेंस में भले ही उतरा चढ़ाव आते रहे हो, मगर उनकी एक चीज कॉन्स्टेंट है…मजाकिया अंदाज में रन आउट होना। दिन बदले, महीने बदले और बदले साल, मगर पाकिस्तान का नहीं बदला हाल। लेटेस्ट इंसिडेंट पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर हुआ जब सैम अयूब और कामरान गुलाम एक रन चुराने के प्रयास में बीच पिच पर जाकर खड़े हो गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी भयंकर मिसअंडरस्टैंडिंग हुई कि सैम अयूब और कामरान गुलाम बीच पिच पर जा खड़े हुए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसा करता देख साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स समेत मैदान पर मौजूद एक एक शख्स हंस रहा था।


    यह घटना पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर की है। मेहमान टीम पहले ही 3 विकेट खोकर मुश्किल में चल रही थी, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नजरें 1-1 रन लेकर स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाने की थी। कामरान गुलाम भी ऐसा ही करना चाहते थे, शॉट कवर की दिशा में टैप कर उन्होंने एक रन लेना चाहा। गेंद फील्डर से दूर थी और वहां एक रन बनता भी था।



    मगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम अयूब ने बीच में ही अपने पैर वापस खींच लिए, ऐसे में कामरान गुलाम फंस गए और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

    हालांकि सैम अयूब ने शतक जड़ इस रन आउट की भरपाई कर दी। 22 साल का यह युवा सलामी बल्लेबाज गजब की फॉर्म में चल रहा है। टी20 सीरीज में भी अयूब के बल्ले से खूब रन निकले थे।

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान 3 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही।

    Share:

    कपड़ा व्यापारी के एक फोन पर नोएडा से लखनऊ पहुंची छात्रा से गैंगरेप

    Wed Dec 18 , 2024
    नोयडा। नोएडा (Noida) स्थित निजी विवि की छात्रा से लखनऊ के इन्दिरानगर अमराई गांव के एक मकान में गैंगरेप (Noida) किया गया। छात्रा कपड़ा व्यापारी (Textile merchant) दोस्त के बुलाने पर नोएडा से लखनऊ आई थी। गैंगरेप में शामिल तीन आरोपियों ने गाजीपुर में एक अधिवक्ता के घर में चोरी की वारदात भी की थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved