नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) की व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया है। ब्लैककैप्स यानी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह अब ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर सीमित ओवरों की टीम के कप्तान होंगे। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन ने व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। वे टेस्ट कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे, जहां टिम साउदी के बाद टॉम लैथम को कप्तानी सौंपी गई थी। मिचेल सैंटनर पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ स्टैंड इन कैप्टन के तौर पर उनको मौका दिया गया था।
सैंटनर ने कहा कि उन्हें फुल टाइम बेसिस पर व्हाइट बॉल टीमों का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। सैंटनर ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है कि आपसे कप्तानी करने के लिए पूछा जाए। जब आप युवा होते हैं तो आपका सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का होता है, लेकिन दो प्रारूपों में अपने देश का आधिकारिक तौर पर नेतृत्व करने का अवसर मिलना विशेष है। यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved