• img-fluid

    ब्रिसबेन टेस्ट: पांचवें दिन का खेल जारी, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 33 के स्कोर पर लौटी पवेलियन

  • December 18, 2024

    ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला (five test match series) का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम (Indian team) 260 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है।


    ब्रिसबेन के गाबा में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन फॉलोऑन बचाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 252/9 था। फॉलोऑन बच गया है। भारत की पहली पारी 260 रनों पर समाप्त हुई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया की जारी है।

    जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप को देख मोहम्मद सिराज ने भी अपना रंग बदला और पारी का पहला विकेट हासिल किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ के रूप में बहुत बड़ा विकेट हासिल किया। अब टीम इंडिया को सिर्फ हेड का विकेट चाहिए।

    आकाश दीप ने पहले नाथन मैकस्वीनी और फिर मिचेल मार्श को आउट किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके हैं। 28 रन ही अभी ऑस्ट्रेलिया ने बनाए हैं।

    बुमराह का दूसरा शिकार बने लाबुशेन
    जसप्रीत बुमराह का दूसरा शिकार मार्नस लाबुशेन बने। उनको बुमराह ने एक रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

    ख्वाजा बने बुमराह का शिकार
    उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 8 रन बना सके।

    Share:

    इंसान को हर रात 6 घंटे की नींद लेना जरूरी, वरना 2050 तक हो जाएगी ऐसी हालत, रिसर्च में खुलासा

    Wed Dec 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । एक ‘डिजिटल मॉडल’ (Digital Models) की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही हैं। इसमें बताया गया है कि अगर हम पूरी नींद (Sleep) नहीं लेते तो 2050 तक इंसान कैसा दिखने लगेगा। बेन्सन फॉर बेड्स और स्लीप एक्सपर्ट डॉ. सोफी बोस्टॉक ने मानव शरीर (human body) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved