1. UP : अब वाराणसी में मुस्लिम बहुल इलाके में 250 साल पुराना मंदिर 10 साल से बंद होने का दावा
उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (sambhal) में 46 साल से बंद शिव मंदिर (Shiv Temple) का मामला अभी चर्चा में ही है कि अब वाराणसी (Varanasi) से भी ऐसा ही एक मिलता-जुलता मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि यहां मुस्लिम बहुल इलाके (Muslim-dominated area) में 10 साल से एक शिव मंदिर बंद पड़ा है. इस मंदिर को खुलवाने को लेकर पुलिस प्रशासन को एक पत्र दिया गया है, जिसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वाराणसी के जिस मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में मंदिर होने की बात कही जा रही है, वह दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में आता है. सोशल मीडिया पर बंद पड़े ‘मंदिर’ की तस्वीर वायरल होने के बाद सनातन रक्षक दल की तरफ से पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है. इस पत्र में मंदिर को फिर से खुलवाने की मांग की गई है.
2. जनसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की 40% महिलाएं नहीं दे रहीं मुझे वोट, सर्वे का दिया हवाला
दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स (Women Voters) को साधने में जुटे हुए हैं। हाल ही में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लागू करने की घोषणा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली की 60 पर्सेंट महिलाएं उन्हें वोट करने जा रही हैं, लेकिन 40 फीसदी अभी उनके पक्ष में नहीं। सोमवार को पहले ‘महिला अदालत’ और फिर बदरपुर में पदयात्रा से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह बात कही। उन्होंने अपनी समर्थक महिलाओं को बाकी महिलाओं को भी मनाने की जिम्मेदारी दी। बदरपुर में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल एक सर्वे आया है। इसमें है कि दिल्ली की 60 प्रतिशत महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं। मैं सोच रहा था कि मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई जो 40 पर्सेंट महिलाएं मेरे को नहीं दे रहीं। 60 पर्सेंट से काम नहीं चलेगा। 100 की 100 पर्सेंट महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दें। मैं अपनी मां बहनों की ड्यूटी लगाके जा रहा हूं अपने आसपास की महिलाओं को, अपनी देवरानी, जेठानी, बहन, सास, अपनी ननद, बेटी को बोलना कि आम आदमी पार्टी को वोट दो।’
3. इंदौर में भिखारियों को भीख देना पड़ सकता है महंगा, हो जाएगी FIR
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भिखारियों को भीख (Beggars beg) देना भारी पड़ सकता है और आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है. दरअसल इंदौर को भिखारी मुक्त शहर (Beggar free city) बनने की दिशा में ये कदम उठाया गया है. नए साल यानी 1 जनवरी से इंदौर के अधिकारी बालिग भिखारियों (Adult beggars) को भीख देते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे. बच्चों को भीख देना या उनसे सामान खरीदना पहले से ही प्रतिबंधित है. इंदौर उन 10 शहरों में से एक है जिन्हें केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने भीख मांगने को खत्म करने के उद्देश्य से एक पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना है।
‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation One Election) विधेयक (Bill) को मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश कर दिया गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने विधेयक को सदन के पटल पर रखा। सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसे बड़े विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते गुरुवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 2019 में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक देश एक चुनाव के अपने विचार को आगे बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि देश के एकीकरण की प्रक्रिया हमेशा चलती रहनी चाहिए। 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री ने इस पर विचार रखा था।
5. कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने ‘एक देश-एक चुनाव’ के गिनाए फायदे, बोले- कम होगा चुनावी खर्च
केंद्रीय कृषि मंत्री (Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन, आज देश की आवश्यकता है। बार-बार होने वाले चुनावों से देश की प्रगति और विकास कार्य प्रभावित होते हैं। आजादी के बाद कई वर्षों तक एक साथ लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभाओं (Assemblies) के चुनाव होते रहे, लेकिन कांग्रेस (Congress) ने अपने स्वार्थ के लिए विधानसभाओं को भंग करना शुरू कर दिया और देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया। कांग्रेस तो संवैधानिक नियमों और प्रक्रियाओं का निरंतर उल्लंघन करती रही है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की चर्चित लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया (Nirmala Bhuria) ने विधानसभा में बताया कि इस योजना में 20 अगस्त 2023 के बाद नया रजिस्ट्रेशन (New Registration) शुरू नहीं किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने इसकी जानकारी दी. बता दें कि सूबे की सियासत के चर्चा के केंद्र में रही इस योजना से सरकार पर बोझ भी पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इसे स्वीकार किया था. मंत्री ने सदन में बताया कि ये योजना जारी है और पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है. उनसे ये सवाल कांग्रेस (Congress) के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पूछा था जिसका उन्होंने लिखित जवाब दिया.
7. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर हो रही थी वोटिंग, अमित शाह अचानक भड़के? बोले- ‘जिन्हें दिक्कत हैं…’
लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Law Minister Arjun Ram Meghwal) ने मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को एक देश एक चुनाव विधेयक पेश किया, जिसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया. विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में इसे लेकर पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए वोटिंग कराई गई. इस तरह से वोटिंग कराए जाने की प्रक्रिया पर विपक्ष ने सवाल उठाया, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए. विपक्ष की आपत्ति पर हस्तक्षेप करते हुए अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा कि जिन लोगों को वोटिंग से आपत्ति है, उन्हें पर्ची दे दी जाए. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेक्रेटरी जनरल आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की प्रक्रिया भी बताएंगे. उन्होंने कहा, “अगर गलती से कोई और बटन दब गया तो पर्ची से अपना मत दोबारा कैसे सही कर सकते हैं, इसे लेकर भी जानकारी दी जाएगी.”
8. ‘भगवान के दर्शन करने हम जाते हैं अयोध्या-काशी, BJP वाले मस्जिद’, राज्यसभा में बोले संजय सिंह
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved