img-fluid

पाल कांकरिया में धरना, देंगे ज्ञापन

December 17, 2024

  • बलराम राठौड़ की मौत, मजिस्ट्रियल जांच की मांग

इंदौर। रेवती रेंज के समीप गोली लगने से बसादरा गांव के बलराम राठौड़ की मौत के बाद लगातार मजिस्ट्रियल जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री से एक करोड़ रुपए मुआवजे को लेकर आज कलौता समाज पाल कांकरिया में धरना दे रहा है और दोपहर में ज्ञापन सौंपेगा। मध्यप्रदेश क्षत्रिय कलौता समाज के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज मंडलोई एवं पवनसिंह यादव, भारत दयाल ने बताया कि प्रशासन को आगाह करने के बाद ग्राम पाल कांकरिया में सुबह से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया।


मृतक बलराम राठौड़ के लिए गठित की गई मजिस्ट्रियल जांच व रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग के साथ शहीद का दर्जा देकर एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए एवं उसकी विधवा पत्नी या उसके परिवार के किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। उसके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार उठाए। धरना देने वाले किसानों एवं कलौता समाजजनों ने बताया कि रेवती रेंज के समीप बीएसएफ फायरिंग रेंज की ओर से आई गोली से ही बलराम राठौड़ की मौत हुई थी, इसी कारण सरकार को मुआवजे पर ध्यान देना चाहिए।

Share:

550 करोड़ की राशि अमृत-2.0 प्रोजेक्ट के तहत खर्च होगी, निगम ने 29 गांवों के लिए तैयार की योजना

Tue Dec 17 , 2024
चार पैकेज में 363 किमी की ड्रेनेज लाइनों के साथ ट्रीटमेंट प्लाटों के टेंडर जारी इंदौर। जिस तरह नगर निगम (municipal corporation) ने पिछले दिनों मास्टर प्लान (Master plan) की 23 सडक़ों के लिए चार पैकेजों में टेंडर आमंत्रित किए थे उसी तर्ज पर अब अमृत-2.0 (Amrit-2.0) शून्य के तहत ट्रीटमेंट प्लांटों (Treatment Plants) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved