सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल की फैमिली कोर्ट (Family Court) का एक आदेश चर्चा में है. फैमिली कोर्ट ने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) पर 10 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. दरअसल, उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा (Ranjana Narayan Jha) ने कोर्ट में गायक के ऊपर सेक्शन 9 (दाम्पत्य जीवन पुनार्थापित) का केस दर्ज कर रखा है. रंजना नारायण झा का कहना है कि वह अक्सर बीमार रहती हैं, इसलिए एक पति के नाते वह (सिंगर) उसे अपने साथ रखें.
कोर्ट के नोटिस के बावजूद गायक उदित नारायण कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. वहीं सुपौल कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्यक्ष ने उदित नारायण के कोर्ट में हाजिर न होने पर 10 रुपये रुपये के अर्थदंड के साथ अपना जवाब फ़ाइल करने का अंतिम मौका दिया है. इसके लिए 28 जनवरी 2025 की अगली तिथि निर्धारित की गई है.
वहीं रंजना नारायण झा के अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि 2022 में यह केस किया गया था, मगर तब से उदित नारायण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं. सहरसा से उनके अधिवक्ता आते हैं और बड़ी सेलेब्रिटीज़ होने की बात कहकर अपने मन के मुताबिक समय (तारीख) लेकर चले जाते हैं.
गायक उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने बताया कि वह सिर्फ एक पत्नी का हक मांग रही हैं. उम्र के इस पड़ाव में अब पति के साथ रहना चाहती हैं. उनका देखभाल करने वाला कोई नहीं है. बीमार पड़ने पर भी उन्हें कोई नहीं देखता है. उन्होंने बताया कि उदित जी 2-3 साल में सुपौल अपनी बहन के यहां आते हैं और चले जाते हैं. बोलने पर सिर्फ आश्वासन देते हैं, मगर वादा को कभी पूरा नहीं करते हैं. मुझे न्यायालय पर भरोसा हैं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
69 साल के हो चुके गायक उदित नारायण का जन्म बिहार के सुपौल जिले के बायस गोठ गांव में हुआ था. सुपौल के ही जागेश्वरी हाई स्कूल से उन्होंने मैट्रिक की, फिर आगे की पढ़ाई के लिए नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय चले गए. बता दें कि नेपाल का सीमावर्ती जिला बिहार का सुपौल है. उनके परिवार में कई नेपाली नागरिक हैं. दोनों के परिवार का नेपाल में शादी विवाह होता रहा है.
पढ़ाई के दौरान उदित नारायण ने नेपाली रेडियो के लिए मैथली, नेपाली गाना शुरू किया. फिर वे 1978 में मुम्बई चले आये और फिल्मों में गाने का प्रयास करने लगे मगर उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसी बीच परिजन ने 1984 में उदित नारायण की शादी रंजना नारायण झा से करा दी.
वहीं, मुम्बई में रहते हुए उदित नारायण की मुलाकात नेपाली सिंगर दीपा गहतराज से हुई. दोनों ने कई नेपाली फ़िल्मों के लिए गाने भी गाए. इसी बीच, 1985 में उदित नारायण ने दीपा से शादी कर ली. इस शादी से उदित नारायण को एक बेटा भी हैं, जिनका नाम आदित्य नारायण है. वहीं जब दूसरी शादी की बात रंजना को पता चली तो सामाजिक स्तर पर पहले पंचायती की. रंजना नारायण का कहना है कि उदित जी ने सामाजिक प्रतिष्ठा और आत्महत्या की धमकी देकर कई सालों तक चुप कराए रखा. लेकिन उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सारे सबूत देखने के बाद दोनों पत्नियों को साथ रखने के आदेश पारित किए.
वहीं रंजना नारायण ने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद उदित जी फिर सुपौल में उन्हें छोड़कर मुम्बई भाग गए. खर्च के लिए उन्हें पैसा भेज देते हैं, मगर साथ में कभी नहीं रखा. उन्होंने बताया कि कई बार वे मुम्बई गई है, मगर उन्हें भगा दिया जाता है. इस बार उन्हें एक पत्नी का जो दर्जा होता है, उन्हें चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved