• img-fluid

    महाराष्ट्र : इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश पर मचा बवाल, व्यवसायी के घर पर पथराव, 16 लोग गिरफ्तार

  • December 17, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली (Hingoli) में इस्लाम धर्म (islam religion) के संबंध में वॉट्सएप पर भेजे गए आपत्तिजनक संदेश (whatsapp Message) को लेकर बवाल मच गया। एक व्यवसायी के घर पर पथराव किया गया और इस आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मोंढा में रविवार शाम को हुए पथराव में वासमत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी राजकुमार केंदरे भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘50 लोगों की भीड़ ने एक दुकान पर पथराव किया और वे व्यापारी कैलाश काबरा के घर में भी तोड़फोड़ करने जा रहे थे।’


    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैलाश काबरा ने इस्लाम के बारे में वॉट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजा था। जब केंदरे और उनकी टीम ने पथराव को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट पहुंची। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया।

    20 अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी
    अधिकारी ने बताया कि केंदरे की ओर से वासमत पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तारियां हुई हैं। इन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास, दंगा, लोक सेवक को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पथराव की घटना में शामिल अन्य 20 लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

    Share:

    महाराष्ट्र में पिछले 11 मंत्रियों को नहीं मिली जगह; बगावत होने की आशंका

    Tue Dec 17 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नई मंत्रिमंडल को अभी एक ही दिन बीता है और बगावत के सुर तेज हो गए हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति (Grand Alliance) के 11 प्रमुख मंत्रियों को नई सरकार से हटा दिया गया, जिससे उनके समर्थकों में बेचैनी है। कुछ नेताओं के समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved