img-fluid

Bigg Boss 18 : दोस्त बने दुश्मन, सारा अरफीन खान ने करणवीर का किया मुंह काला

December 17, 2024

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो हैं जहां कब दोस्त, दुश्मन बन जाएं और दुश्मन, दोस्त किसी को नहीं पता। अब जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना (Vinash Mishra and Vivian Dsena) की दोस्ती में दरार पड़ती जा रही है। कभी दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं तो कभी अविनाश, विवियन के खिलाफ हो जाते हैं। खैर इन सबके बीच शो में टास्क भी हुआ जिसमें सारा ने करण का मुंह काला कर दिया।



अविनाश क्या बोले
दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है और इसकी शुरुआत होती है करण वीर मेहरा और अविनाश से जो बैठकर बात करते हैं गार्डन एरिया में। अविनाश बोलते हैं कि मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है। करण फिर बोलते हैं कि ये और ज्यादा आग लग गई है अब। अगर तू वो मून नहीं करता तो आज भी ऐसा चलता यार। अविनाश बोलते हैं कि मुझे ये लगता है मुझे दिखाने के लिए उन्होंने खुद के लिए किया। विवियन जो वहीं सारा अरफीन खान के साथ बैठे होते हैं, कहते हैं अच्छा ये वाला ऑर्गैनिक चल रहा है।

शिल्पा हैं विवियन से नाराज
वहीं शिल्पा, चुम से बोलती हैं कि अविनाश के लिए ईशा फर्स्ट है और ईशा के लिए अविनाश, विवियन तो लास्ट है। बस मैंने कहा कि दोनों बराबर हैं और मैंने चूज किया तो मुझे कहा दोबला और ये चीज मुझे हर्ट हुई है।

सारा ने किया करण का मुंह काला
इसके बाद बिग बॉस नए टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं कि दो टीम है और दोनों टीम पेंटिंग बनाएगी, अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग पसंद आएगी उसके सभी सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होंगे। अब सारा अरफीन खान पेंट करना शुरू करती हैं कि पीछे से करण वीर उसमें कलर फेंक देते हैं। सारा को गुस्सा आ जाता है और वह सीधा काला पेंट अविनाश के मुंह में फेंक देती हैं जिससे अविनाश का पूरा मुंह काला हो जाता है। इसके बाद एक-दूसरे पर खूब पेंट फेंके जाते हैं। वहीं रजत दलाल जब पानी निकालते हैं स्विमिंग पूल से तो करण उन्हें धक्का दे देते हैं और रजत नीचे गिर जाते हैं।

रजत को गुस्सा आ जाता है और वह भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। वहीं करण भी जैकेट उतारकर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। अब आगे क्या हंगामा होगा यह तो शो देखकर ही पता चलेगा.

Share:

नहीं रही पद्मश्री से सम्मानित 'वृक्ष माता' तुलसी गौड़ा, 86 साल की उम्र में निधन

Tue Dec 17 , 2024
नई दिल्‍ली । वृक्ष माता कही जाने वाली तुलसी गौड़ा (Tulsi Gowda) का सोमवार को निधन हो गया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सामने उन्होंने नंगे पैर और आदिवासी वेशभूषा (Tribal Costumes) में पद्मश्री सम्मान (Padma shree award) हासिल किया था। तुलसी गौड़ा हलक्की समुदाय (Halki community) से आती थीं। वह 86 साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved