• img-fluid

    जनसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की 40% महिलाएं नहीं दे रहीं मुझे वोट, सर्वे का दिया हवाला

  • December 17, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स (Women Voters) को साधने में जुटे हुए हैं। हाल ही में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लागू करने की घोषणा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली की 60 पर्सेंट महिलाएं उन्हें वोट करने जा रही हैं, लेकिन 40 फीसदी अभी उनके पक्ष में नहीं। सोमवार को पहले ‘महिला अदालत’ और फिर बदरपुर में पदयात्रा से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह बात कही। उन्होंने अपनी समर्थक महिलाओं को बाकी महिलाओं को भी मनाने की जिम्मेदारी दी।

    बदरपुर में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल एक सर्वे आया है। इसमें है कि दिल्ली की 60 प्रतिशत महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं। मैं सोच रहा था कि मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई जो 40 पर्सेंट महिलाएं मेरे को नहीं दे रहीं। 60 पर्सेंट से काम नहीं चलेगा। 100 की 100 पर्सेंट महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दें। मैं अपनी मां बहनों की ड्यूटी लगाके जा रहा हूं अपने आसपास की महिलाओं को, अपनी देवरानी, जेठानी, बहन, सास, अपनी ननद, बेटी को बोलना कि आम आदमी पार्टी को वोट दो।’


    केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि वे पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी का साथ देने को कहें। उन्होंने कहा, ‘अपने-अपने मर्दों को भी बोलना कि आम आदमी पार्टी को वोट दो। मैं तो मानता हूं कि आदमियों से ज्यादा समझदार औरतें होती हैं। ये आदमी तो थोड़े बहुत बीजेपी के चक्कर में घूमते हैं, बताओ बीजेपीवालों ने क्या दिया। मैं सारी मां बहनों की ड्यूटी लगाकर जा रहा अपने-अपने मर्दों को बिठाकर समझाना कि बीजेपी के चक्कर में ना रहो। केजरीवाल के साथ चलो तभी दिल्ली का कल्याण होगा।’

    केजरीवाल ने मंच से महिलाओं को याद दिलाया कि उनकी सरकार ने 1000 रुपए मासिक आर्थिक मदद वाली ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने दोहराया कि चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए कर दिया जाएगा। दिल्ली में अगले साल फरवरी तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी का सामना कर रही ‘पार्टी’ ने इस बार महिलाओं को साधने की खास रणनीति बनाई है। इसी के तहत महिला अदालत भी लगाई गई और महिला सुरक्षा के मुद्दे को जोरशोर से उठाया जा रहा है।

    Share:

    US : शपथ लेने से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से झटका, खारिज हुई ये डिमांड

    Tue Dec 17 , 2024
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित (newly elected) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को 20 जनवरी को पद की शपथ लेने से पहले कोर्ट (court) से झटका लगा है. अमेरिकी जज ने हश मनी (Hush Money) मामले में ट्रंप की सजा रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने हश मनी मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved