img-fluid

PM मोदी आज राजस्थान को देंगे करोड़ों के कार्यों की सौगात, PKC-ERCP का करेंगे शिलान्यास

December 17, 2024

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजस्थान (Rajasthan) में भजनलाल सरकार (Bhajanlal government) के 1 साल पूरा होने के मौके पर आज राजधानी जयपुर के दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी (PM Modi) प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात देंगे। इसमें प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (‘Parvati-Kalisindh-Chambal Eastern Rajasthan Canal Project’)’ (PKC-ERCP) के पहले चरण का शिलान्यास किया जाएगा। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल संकट कम होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 9 दिन में दूसरी बार राजस्थान आ रहे है।


एमपीकेसी लिंक परियोजना में प्रमुख नदियां शामिल हैं, जैसे चंबल और इसकी सहायक नदियां- पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज नदी। इस परियोजना की परिकल्पना राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर समेत 21 नवगठित जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए की गई है। यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान को 6500 करोड़ रुपये की लागत की चार रेल परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। वे तीन परियोजनाओं का शिलान्यास और एक परियोजना को वर्चुअल लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री 1204 करोड़ की लागत से 131.27 किलोमीटर लंबी जयपुर-सवाई माधोपुर रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1634 करोड़ की लागत से 178.20 किलोमीटर लंबी अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) रेल लाइन और 3086 करोड़ रुपये की लागत से 271.97 किलोमीटर लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, 604 किलोमीटर लंबी भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का वर्चुअल लोकार्पण होगा।

Share:

जेल में लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में डीएसपी होंगे बर्खास्त, पंजाब सरकार ने लिया फैसला

Tue Dec 17 , 2024
नई दिल्‍ली । पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पुलिस हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के इंटरव्यू मामले (Interview Case) में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) को सेवा से बर्खास्त (Dismissed) करने का फैसला किया है। सोमवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को यह सूचना दे दी गई। सुनवाई के दौरान पंजाब के महाधिवक्ता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved