नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर आप और कांग्रेस (Congress) की सूची जारी होने के बाद भाजपा (BJP) में भी टिकट वितरण (Ticket distribution) की कवायद शुरू हो गई है। भाजपा (BJP) नेता आज जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों (70 assembly seats) पर दो हजार से ज्यादा लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। भाजपा ने जिलेवार नेताओं की ड्यूटी लगाई है। ये स्थानीय नेताओं से राय लेकर प्रत्याशियों की सूची तैयार करेंगे और उसे बड़े नेताओं को सौपेंगे। सचदेवा ने बताया की केशवपुरम जिले में अरविंद मेनन, चांदनी चौक में लाल सिंह आर्य, उत्तर पूर्व जिले में अनिल एंटनी, नवीन शाहदरा में समीर ओरांव, मयूर विहार में डॉ. अल्का गुर्जर, शाहदरा में महेंद्र पांडे, करोलबाग में अमित मालवीय, नई दिल्ली में संजय मयूख, उत्तर पश्चिम में हरीश द्विवेदी, बाहरी दिल्ली में विजया रहाटकर सहित अन्य पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
ऑटो चालक आप से हिसाब मांग रहे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को कहा कि ऑटो चालक आप सरकार से दस वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उन्होंने ऑटो चालकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने ऑटो चालकों के साथ सिर्फ झूठे वादे किए हैं। आम आदमी पार्टी की सच्चाई से ऑटो चालक पूरी तरह वाकिफ हो गए हैं। इस दौरान सचदेवा ने ऑटो चालकों की समर्थन रैली को झंडी दिखाकर विदा किया।
सोमवार को पंत मार्ग स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर ऑटो चालक जुटे थे। इसके अलावा लघु उद्योग भारती के बैनर तले व्यापारियों और उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने फैक्टरी लाइसेंस से जुड़ी समस्याएं हल कराने पर धन्यवाद दिया है। सचदेवा ने कहा कि आप ने वादा किया था कि सैकड़ों ऑटो स्टैंड बनाएंगे। आज तक ऑटो चालक इसका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑटो जब्त करने पर पूर्ण रोक लगाने के अलावा परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी बंद कराने का दावा किया गया, लेकिन आप सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved