नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) की बीच चल रहे युद्ध (war) का अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। अब अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि इस युद्ध को रुकवाने के लिए वह रूस और यूक्रेन दोनों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। यानी कह सकते हैं कि वह इसके लिए व्लादिमीर पुतिन से भी बात करने को तैयार हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से ही जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली अरबों डॉलर की मदद पर सवाल खड़े करते रहे हैं। इसके अलावा युद्ध की शुरुआत करने वाले पुतिन के प्रति उनका रवैया नरम रहा है।
चुनावी अभियान के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहें तो एक दिन में ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवा सकते हैं। जानकारों का कहना था कि हो सकता है डोनाल्ड ट्रंप के मन में प्लान हो कि वह यूक्रेन को उन इलाकों को छोड़ने पर विवश करने की कोशिश करें जो कि रूस के कब्जे में है।
एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की दोनों से ही बात करेंगे। हमें किसी तरह युद्ध को रुकवाना है। बता दें कि अमेरिका के चुनाव में भारी जीत के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप ने कहा, यह युद्ध मलबे के जैसा ही है। उसी तरह जैसे मैनहटन में इमारत गिराई गई थी। हाला्ंकि यह काम उससे कठिन है क्योंकि इसे चरणबद्ध तरीके से करना पड़ेगा।
बता दें कि फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को दो साल पूरे हो जाएंगे। एक दिन पहले ही रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उऩकी सेना की कार्रवाई में यूक्रेन के 500 से ज़्यादा सैनिक मारे गए हैं और तीन बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, जिनमें एक अमेरिकी निर्मित एचएमएमडब्ल्यूवी बख्तरबंद वाहन, चार वाहन, एक 155-मिलीमीटर अमेरिकी एम198 हॉवित्जर और तीन 122-मिमी डी-30 हॉवित्जर, दो गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, रूस के त्सेंट्र (सेंटर) समूह के साथ संघर्ष में यूक्रेन ने 440 से ज़्यादा सैनिक और तीन बख्तरबंद लड़ाकू वाहन खो दिए हैं और रूसी सैनिकों ने उनकी ओर से इस दिशा में नौ जवाबी हमलों को विफल कर दिया है।
बयान में कहा गया कि रूस के युग (दक्षिण) समूह की सेनाओं ने 345 यूक्रेनी सैनिकों, दो मैक्स प्रो बख्तरबंद वाहनों और एक गोला-बारूद गोदाम को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा, रूसी सेना ने दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) में येलिज़ावेटोव्का (येलिज़ावेटिव्का) की बस्ती पर भी नियंत्रण कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved