img-fluid

MP में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी मंच पर गिरफ्तार

December 16, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (demonstration) करती नजर आ रही है 1 साल पूरे होने पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप कांग्रेस नेता लगा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था।

इसके लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजधानी के जवाहर चौक में जुटे। कांग्रेस नेताओं ने यहां सभा की। हालांकि यहां से विधानसभा घेराव के लिए नहीं जा सके। सभा के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी। यहीं से उन्हें रिहा भी कर दिया गया।

पुलिस की ओर से कहा गया कि विधानसभा सत्र चल रहा है, धारा 144 लागू है। ऐसे में विधानसभा की ओर जाना निषेध है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी।इससे पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी विधायक पीसीसी के सामने शिवाजी चौराहे पर इकट्ठा हुए। वे यहां से ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवाजी नगर चौराहे के पास ही रोक लिया।


कार्यकर्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है अपना भी टाइम आएगा। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी का सम्मान करुंगा। और सरकार को जमकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है मुख्यमंत्री अमेरिका में डायनासोर के अंडे देख रहे हैं। खास बात यह रही कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक साथ मंच पर दिखे।

सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता निराश ना हो अपना भी टाइम आएगा। उन्होंने कहा कि आज बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ता है कि मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है। नौजवानों के रोजगार में घोटाला। किसानों के बीज-खाद में घोटाला। जहां देखो घोटाला-घोटाला।

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा के मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने बीजेपी, ईडी के दबाव में आत्महत्या कर ली। बीजेपी के लोग उनके बच्चों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मैं कल अपनी पार्टी के तमाम साथियों से मदद लेकर एक बड़ी गुल्लक उन बच्चों को देने जाऊंगा ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए भविष्य में तकलीफ न हो।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने संबोधित करते कहा कि सरकार को बने हुए एक साल के ऊपर हो गया है। आधी आबादी यानी महिलाओं से सुरक्षा का वादा था। एक साल में कितनी बहनें सुरक्षित हुईं? रीवा में इनको जिंदा गाड़ने की हिम्मत दबंगों ने दिखाई है। उज्जैन में नाबालिग बेटी को लहूलुहान हमने देखा है। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कौन सी बहन को साढ़े 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, जिसकी गारंटी मोदी जी ने दी थी। महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा इन मुद्दों पर हम सरकार को घुटनों पर लाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली बहन योजना की राशि 1250 रुपए में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने लाड़ला नेता योजना शुरू की। उस लाड़ला योजना के सबसे पहले लाभार्थी बने रामनिवास रावत। रामनिवास बीजेपी में गए लेकिन विजयपुर की जनता ने, माताओं-बहनों ने गरीब आदिवासी मुकेश मल्होत्रा को विधानसभा पहुंचा दिया। बीजेपी के लाड़ले नेता रामनिवास जी को घर बैठा दिया।

कांग्रेस की सभा में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आज बांग्लादेश के जरिये चीन का लहसुन हमारे यहां आ रहा है। भाजपा सरकार के राज में हमें चीन का लहसुन खिलाया जा रहा है। किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा। मैं जब ऊर्जा मंत्री था, कांग्रेस की सरकार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देती थी। आज 1500 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिल रही है। किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। आज एकजुट होकर इस भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ना है।

कांग्रेस के विधानसभा घेराव के मद्देनजर पुलिस ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर मोर्चा संभाल लिया है। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई थी। इससे पहले दूसरे जिलों से आ रहे कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भोपाल से लगी सड़कों पर बैरिकेड्स लगाए थे। राजगढ़ जिले से आए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह राजगढ़ की अधिकारियों से बहस हो गई।

Share:

कई अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों के साथ काम किया देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन ने

Mon Dec 16 , 2024
मुंबई । देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन (The country’s great Tabla player Zakir Hussain) ने कई अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों के साथ काम किया (Worked with many International and Indian Artists) । जाकिर हुसैन ने 73 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया । ‘उस्ताद’ फेफड़े की खतरनाक बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved