उज्जैन। उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री स्वतंत्र देवसिंह एवं राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने हाथों से बाबा महाकाल के लिए निमंत्रण पत्र लिखा और महाराजाधिराज महाकाल महाराज को इस कुंभ के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दोनों ही मंत्रियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें बाबा महाकाल की प्रसादी भेंट की।
बाबा महाकाल को प्रयागराज महाकुंभ जो कि 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाला है, उसका निमंत्रण देने के बाद जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री स्वतंत्र देवसिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा यह भव्य महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जोकि इस बार और भी भव्य और दिव्य रहेगा। इस महाकुंभ में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल शामिल हो इसी कामना के साथ इन्हें तो हम निमंत्रण दे ही रहे हैं, लेकिन इसके पहले हमने कालों के काल बाबा महाकाल को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है, क्योंकि बिना प्रभु के यह महाकुंभ सफल नहीं हो सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved