• img-fluid

    लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर वाटर फिलिंग का काम जल्द होगा शुरू

  • December 16, 2024

    • दो और तीन नंबर से होगी शुरुआत

    इंदौर। रतलाम रेल मंडल ने इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के कोचों में वाटर फिलिंग का काम शुरू करने की तैयारी है। सात-आठ महीने पहले इस महत्वपूर्ण काम के टेंडर बुलाए गए थे, लेकिन काम शुरू हो नहीं पाया, क्योंकि लक्ष्मीबाई नगर में स्टेशन रीडेवलपमेंट और नए प्लेटफॉर्म बनाने का काम हो रहा है।

    यह सुविधा इसलिए जरूरी है, क्योंकि जल्द ही इंदौर स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम शुरू करने की तैयारी है। काम के कारण तीन-साढ़े तीन साल तक कुछ ट्रेनों को इंदौर के मुख्य स्टेशन के बजाय लक्ष्मीबाई नगर से चलाने की तैयारी है। तब ट्रेनों के कोचों में पानी भरने की सुविधा लक्ष्मीबाई नगर से करना होगी।


    अभी यह सुविधा वहां है नहीं, इसलिए लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के रैक को पानी भरने के लिए इंदौर स्टेशन तक लाना पड़ता है। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर वाटर फिलिंग की सुविधा मिलने से ट्रेनों को इंदौर स्टेशन तक लाने-ले जाने की झंझट नहीं करना होगी। इससे मेन लाइन पर दबाव नहीं बढ़ेगा। माना जा रहा है कि सबसे पहले प्लेटफॉर्म-दो और तीन पर काम होगा।

    ड्राइंग-डिजाइन फाइनल हो रही है
    रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने अग्निबाण को बताया कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर वाटर फिलिंग का काम जल्द शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए ड्राइंग-डिजाइन फाइनल की जा रही है। जनवरी से प्लेटफॉर्म की पटरियों के आसपास पाइप बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।

    Share:

    वैष्णोदेवी में चल रहे आंदोलन से क्रिसमस की छुट्टियों में वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के मन में संशय

    Mon Dec 16 , 2024
    रोप-वे परियोजना का हो रहा विरोध, 18 दिसंबर को भी कटरा में पूर्ण हड़ताल इंदौर। जम्मू कश्मीर के पवित्र धर्मस्थल वैष्णोदेवी में वहां की प्रस्तावित रोप-वे परियोजना के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन के कारण क्रिसमस की छुट्टियों में वहा जाने वाले इंदौर और आसपास के श्रद्धालुओं के मन में संशय की स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved