इंदौर। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड (Foreign Exchange trade) के नाम पर एक शख्स से करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक साइबर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नागपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर और गुजरात के सूरत एवं भरूच से गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
मध्य प्रदेश पुलिस (MP POlice) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक सॉफ्टवेयर ‘एमस्टॉक मैक्स’ डाउनलोड करवाया जो यूजर को फर्जी मुनाफा दिखाता था। शुरुआत में शिकायतकर्ता को 10,000 रुपये के निवेश पर 40,000 रुपये का फर्जी लाभ दिखाया गया।इसके बाद गिरोह गुर्गों ने शिकायतकर्ता को बहला-फुसलाकर विभिन्न बैंक खातों में 4.85 करोड़ रुपये डलवा लिए।
पुलिस ने अब तक शिकायतकर्ता के 75 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। यही नहीं गिरोह के विभिन्न बैंक खातों में 70 लाख रुपये फ्रीज भी कर दिए हैं। इन्हें अदालती प्रक्रियाओं के बाद वापस कर दिया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
साइबर एडवाइजरी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved