नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly elections) को लेकर जारी गहमा गहमी के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि BJP के पास मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) का कोई चेहरा नहीं है। अब इस पर भाजपा (BJP) ने पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि बीजेपी का चेहरा एक ही है। हम अपना चेहरा घोषित कर दिया है। वह चेहरा कमल का फूल है।
केजरीवाल ने एक्स पर कहा- इन चुनावों में भाजपा गायब है। उनके पास न तो सीएम का चेहरा है, न ही टीम और ना ही कोई योजना और ना दिल्ली के लिए कोई विजन… उनके पास केवल एक नारा, एक नीति और एक मिशन है, केजरीवाल को हटाओ… हमारी पार्टी के पास दिल्ली के विकास के लिए एक विजन और योजना है। AAP के पास योजनाओं को लागू करने के लिए शिक्षित लोगों की एक मजबूत टीम है।
दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- हमारा चेहरा तो एक ही है। हम 70 सीटों पर अपने चेहरे घोषित कर चुके हैं और वह चेहरा कमल का फूल है। वीरेंद्र सचदेवा के इस बयान से साफ है कि इस बार भी BJP अपने किसी नेता को दिल्ली विधानसभा चुनावों में सीएम चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी। गौर करने वाली बात यह है कि इन चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी नहीं की है।
इससे इतर दिल्ली में रोहिंग्या की मौजूदगी को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार को एक बार फिर आप नेताओं ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाकर दिल्लीवालों का हक और सुविधाएं छीनकर उन्हें दे रही है। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली की जनता और सरकार से परामर्श किए बिना किसी भी अवैध शरणार्थी को दिल्ली में न बसाएं।
इस मसले पर दिल्ली भाजपा के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिल्ली के लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। इन अवैध प्रवासियों को दिल्ली से बाहर निकालने की जरूरत है। AAP दिल्ली में विदेशियों को बसा रही है। AAP को इस बारे में जवाब देना होगा। हमने बांग्लादेशियों या रोहिंग्याओं को कोई घर नहीं दिया है। आप वोट बैंक की खातिर उन्हें बसा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved