मुंबई। बिग बॉस 18 (Big Boss 18) का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। बीते दिनों शो में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिला। सलमान खान (Salman khan) ने जमकर कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। वहीं, शो में जहां कम वोट के चलते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बाहर कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ घर के आठ लोगों नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब बिग बॉस एक नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है। बिग बॉस ने घरवालों को टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने को कहा। ऐसे में चुम दरांग ने जो किया उसे देख करण वीर मेहरा हैरान रह गए।
चुम ने इसे किया नॉमिनेट
इसके बाद टाइम गॉड अविनाश मिश्रा, चुम से कहते हैं कि मैं जानना चाहता हूं कि आप किसी नॉमिनेट करेंगी। इस पर वो रजत दलाल का नाम लेती हैं। ये सुनकर रजत शॉक्ड हो जाते हैं। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर के आठ लोग नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस तक के X पोस्ट के अनुसार, ‘इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved