इंदौर। इंदौर (Indore) के तुकोगंज में पुलिस ने वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा (Councilor Lal Bahadur Verma) के खिलाफ नगर निगम के एक अधिकारी (municipal official) को धमकाने और गाली-गलौज करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना 13 दिसंबर की शाम 5:30 बजे हुई, जब जोन क्रमांक-9 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हर्षित लोधी (Harshit Lodhi) ड्यूटी पर थे।
उस समय पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने उनसे फोन किया और अवैध रूप से जेसीबी और डंपर की मांग की, जिसे हर्षित ने मना कर दिया। इसके बाद पार्षद ने धमकी दी और गाली-गलौज करने लगे। इस घटना की शिकायत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ने रविवार सुबह तुकोगंज थाने में दर्ज कराई और बातचीत की ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी।
पुलिस ने इस मामले में धाराएं बीएनएस 308(2) और 531(2) के तहत केस दर्ज किया है। एडी. डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पार्षद के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पार्षद से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
हर्षित लोधी ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सभी जोनों के सीएसआई, दरोगा और अन्य अधिकारी मिलकर काम बंद करने और हड़ताल करने की चेतावनी भी दे सकते हैं। घटना के विरोध में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की कड़ी जांच की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved