• img-fluid

    आज काम नहीं करेंगी HDFC बैंक की ये सर्विसेज, UPI में भी आएगी दिक्कत

  • December 15, 2024

    नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिसंबर 2024 में दो दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. बैंक ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेंटेनेंस शेड्यूल (Maintenance Schedule) निर्धारित किया है, जिसके चलते क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, आईएमपीएस जैसी सेवाओं का उपयोग निर्धारित समय पर संभव नहीं होगा.

    एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 14 दिसंबर 2024 को सुबह 1:00 बजे से 1:30 बजे तक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन बाधित रहेगा. इसके बाद, सुबह 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, फंड ट्रांसफर (यूपीआई, आईएमपीएस, नेफ्ट और आरटीजीएस) और मर्चेंट पेमेंट जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.


    इसके अलावा, सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक डीमैट ट्रांजैक्शन भी प्रभावित रहेगा. इस अवधि में ग्राहक डीमैट अकाउंट से संबंधित कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे. 14 दिसंबर रात 10:00 बजे से 15 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे तक नेट बैंकिंग में “ऑफर्स” टैब उपलब्ध नहीं होगा. वहीं, 15 दिसंबर की सुबह 1:00 बजे से 5:00 बजे तक, न्यू नेट बैंकिंग पर म्यूचुअल फंड से संबंधित लेनदेन नहीं किया जा सकेगा.

    बैंक ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे इन दो दिनों के दौरान अपने बैंकिंग कार्यों की योजना पहले ही बना लें. जिन ग्राहकों को फंड ट्रांसफर, निवेश, या डीमैट ट्रांजैक्शन जैसी सेवाओं की जरूरत है, वे निर्धारित शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए समय से पहले अपनी जरूरतें पूरी कर लें.

    Share:

    South Korea: राष्ट्रपति योल को मार्शल लॉ लागू करना पड़ा भारी, उनके खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित

    Sun Dec 15 , 2024
    सियोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) की संसद में राष्ट्रपति (President Yoon Suk Yeol) के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित (Impeachment Motion Passed) हुआ है। राष्ट्रपति यून सूक योल (President Yoon Suk Yeol) को मार्शल लॉ लागू करने संबंधी आदेश (Order impose Martial law) पारित करने के कारण इस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved