• img-fluid

    अब मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को बताया अश्लील शो..

  • December 15, 2024

    मुंबई। दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं। महाभारत और शक्तिमान (Mahabharata and Shaktimaan) टीवी सीरियल से मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्टिंग के साथ ही मुकेश अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। मुकेश हर मुद्दे पर खुलकर अपनी रखते हैं। ऐसे में बीते दिनों उन्होंने कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया। साथ ही मुकेश खन्ना ने ये भी बताया की कि वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा क्यों नहीं बने। उन्होंने बताया कि पहली बात तो शो के निर्माताओं ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया, लेकिन अगर वे ऐसा करते भी तो वह इसे स्वीकार नहीं करते और साफ मना कर देते।



    मुझे नहीं बुलाया शो में
    मुकेश खन्ना ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मुकेश ने इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। साथ ही कपिल शर्मा के शो का हिस्सा न बनने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ‘ उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। मुझे नहीं पता कि उनकी क्या समस्या थी। एक बार गूफी पेंटल ने मुझे फोन किया और बताया कि कपिल ने रामायण के एक्टर्स को शो पर बुलाया है, हो सकता है कि वो हमें भी बुलाया जाए। बाद में फिर ऐसा ही हुआ। कपिल ने महाभारत के कलाकारों को बुलाया लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बुलाया।’

    मुकेश खन्ना ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं इस शो में नहीं जाऊंगा। उनके इस शो में मुझे मुझे अश्लीलता दिखती है। उनके डायलॉग्स भी ज्यादातर डबल मीनिंग वाले होते हैं। मुझे शो में शालीनता नहीं दिखती है। इसी वजह से मैंने गूफी से कहा था कि मैं उस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा।’

    अरुण गोविल का उड़ाया था मजाक
    मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल और टीम के बाकी लोग भी बैठे नजर आ रहे थे। ऐसे में कपिल शर्मा, अरुण गोविल से सवाल पूछते हैं सर आप बीच पर नहा रहे हो कि तभी वहां पर लोगों की भीड़ एकदम एक चिल्लाने लगे और कहे कि ये देखो, राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं। इस पर अरुण ने कुछ नहीं कहा बस स्माइल करके चुपचाप बैठे रहे। लेकिन अगर मैं होता तो बर्दाश्त नहीं करता। स शख्स की छवि इतनी बड़ी है, उनसे आप ऐसा घटिया सवाल पूछते हैं। जिसने राम की कदर नहीं की वो भीष्म पितामह की क्या ही इज्जत करेगा। उसी वक्त मैंने तय कर लिया था कि मैं कभी भी इस शो पर नहीं जाऊंगा।’

    मुकेश खन्ना ने कपिल को लेकर सुनाया किस्सा
    इसी इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘कपिल और मेरी मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। जहां पर उसने मुझे इग्नोर किया था। वो दस मिनट तक मेरे बगल में बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा। मैं ये नहीं चाहता कि मुझे हैलो कहें, लेकिन मैं कहता हूं कि आपके पास कोई शिष्टाचार नहीं है। मैं जब भी अमिताभ बच्चन से मिलता हूं, भले ही उनके साथ काम न किया हो, लेकिन जब भी मिलता हूं उनसे हमेशा ही हाल-चाल पूछता हूं। कपिल अच्छे कॉमेडियन हैं, लेकिन उनमें अहंकार बहुत है।’

    Share:

    'आरक्षण प्रणाली में कोई बदलाव नहीं होगा', शाह बोले- कांग्रेस ने इसे मुसलमानों को देकर कमजोर किया

    Sun Dec 15 , 2024
    नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (amit shah) ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार (modi government) इस बात पर अडिग है कि देश में मौजूदा आरक्षण प्रणाली (Reservation System) में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाया कि उसने मुसलमानों (Muslims) को आरक्षण देकर एससी, एसटी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved