img-fluid

अब दिव्यांगों को रेल पास के लिए नहीं लगाना होंगे स्टेशन के चक्कर

December 14, 2024

ऑनलाइन ही हो सकेगा काम, रेलवे ने दी बड़ी राहत

इंदौर। रेल (Rail) में यात्रा करने वाले दिव्यांगों (disabled) को अब अपने पास (pass) बनवाने के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। मंत्रालय (Ministry) ने दिव्यांगों को बड़ी राहत देते हुए दिव्यांगों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) की सुविधा दे दी है। पहले यह सुविधा पश्चिम रेलवे के मुंबई और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों पर ही थी।



जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल ने जून में इस विषय को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के समक्ष उठाया था। तब रेल अफसरों ने भरोसा दिया था कि रेलवे बोर्ड से दिशानिर्देश मिलने के बाद इंदौर में भी यह सुविधा दी जाएगी। बाकलीवाल ने बताया कि अब यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इंदौर समेत देशभर के दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन पास रजिस्ट्रेशन सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है। अब दिव्यांग अपने घर के आसपास किसी भी एमपी ऑनलाइन या अन्य कम्प्यूटर सेवाप्रदाता के पास जाकर अपने आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आसपास के शहरों से नहीं आना पड़ेगा इंदौर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा इंदौर के आसपास स्थित छोटे शहरों और गांवों के दिव्यांगों को बड़ी सहूलियत होगी। अब उन्हें पास बनवाने या अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए इंदौर नहीं आना पड़ेगा।

Share:

राज्यसभा MP जांगड़ा का विवादित बयान, किसानों को बताया कसाई और नशे के सौदागर

Sat Dec 14 , 2024
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) से बीजेपी (BJP ) के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) रामचंद्र जांगड़ा (Ramchandra Jangra) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने किसानों (Farmers) को कसाई और नशे के सौदागर कहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर किसान आंदोलन हुआ, वहां से 700 लड़कियां गायब हैं। रोहतक के महम शुगर मिल में गन्ना पेराई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved