• img-fluid

    MP: CM मोहन आज करेंगे सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन, पर्यटकों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

  • December 14, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) 14 दिसंबर को नवनिर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट (Sarsi Island Resort) का उद्घाटन करेंगे. शहडोल जिले (Shahdol district) में बाणसागर डैम (Bansagar Dam) के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा. इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


    प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक, मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे।

    पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा. पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं।

    14 दिसंबर को होने वाले इस भव्य उद्घाटन के साथ शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।

    Share:

    नोएडा के कॉल सेंटर से हो रही थी अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी, 76 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

    Sat Dec 14 , 2024
    नोएडा। अमेरिकी नागरिकों (American citizens) के साथ ठगी करने वाले एक और कॉल सेंटर (Call Centre) का नोएडा पुलिस (Noida Police) ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 67 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। आरोपी तकनीकी सहायता (Technical support) और लोन प्रक्रिया के नाम पर फर्जी मैसेज और लिंक (Fake […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved