हैदराबाद । ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन (‘Pushpa 2’ actor Allu Arjun) को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Court sent in Judicial Custody for 14 days) । उन्हें शुक्रवार सुबह ही उनके घर से गिरफ्तार किया था। हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान बेकाबू भीड़ और भगदड़ के मामले में संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ रिलीज हुई थी इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। आरोप है कि अभिनेता बिना पूर्व जानकारी के सिनेमाघर पहुंच गए। उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई। भगदड़ मची और इस दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई। महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। अभिनेता को धारा 105 के तहत 3 साल तो 118 के तहत 10 साल तक के कैद की सजा मिल सकती है।
इस शिकायत को रद्द कराने के इरादे से अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट पहुंचे। 11 दिसंबर को उन्होंने चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी एफआईआर को खारिज करने की याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन का बयान भी सामने आया था, उन्होंने कहा था कि महिला की मौत दुखद घटना है। एक्टर के मुताबिक फिल्म की रिलीज पर थिएटर में आना स्वाभाविक है। वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई।
अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट पर लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर खेद है। इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” अल्लू ने 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved