• img-fluid

    अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, लोअर कोर्ट ने भेजा था 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

  • December 13, 2024

    नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (South Superstar Allu Arjun) को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिनों सिनेमाघर में हुई एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने की बात सामने आ रही थी। अब अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थियेटर में रखा गया था। यहां भीड़ बढ़ने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 35 साल थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में अल्लू के साथ थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अल्लू अर्जुन और उनके बॉडीगार्ड संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।


    वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फैन्स भी पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं। इसके साथ ही तेलंगाना की राजनीति भी अब इसको लेकर गरमाने लगी है। बीआरएस पार्टी के कर्यवाही प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने इसको लेकर पोस्ट किया है। जिसमें रामा राव ने कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड विजेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सत्ताधारियों की असुरक्षा को दर्शाता है। मेरी मृतक के परिवार को पूरी सहानुभूति है। लेकिन इसका असल जिम्मेदार कौन है। अल्लू अर्जुन को इस तरह गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, खासकर उस चीज के लिए जिसके वे सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं।’

    Share:

    भारत का संविधान भारत के लोगों द्वारा भारत के मूल्यों के अनुरूप बनाया गया दस्तावेज है - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि भारत का संविधान (The Constitution of India) भारत के लोगों द्वारा (By the People of India), भारत के मूल्यों के अनुरूप बनाया गया दस्तावेज है (Is the Document made in accordance with the Values ​​of India) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved