पटना । बिहार (Bihar) के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) की ओर से प्रयागराज में एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले धार्मिक समागम महाकुंभ (Maha Kumbh) के लिए निमंत्रण मिला, जो जनवरी में शुरू होगा. निमंत्रण उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह ने दिया, जो इस उद्देश्य से पटना पहुंचे थे. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, को भी इस बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने कहा कि उनकी सरकार महाकुंभ 2025 को भारत की सांस्कृतिक एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए समर्पित है. इस साल का महाकुंभ भव्यता के मामले में पिछले महाकुंभों से भी आगे निकल जाएगा. मंत्रियों ने कहा कि प्रशासन ने 450 मिलियन से अधिक तीर्थयात्रियों, संतों और पर्यटकों के स्वागत के लिए सावधानीपूर्वक व्यवस्था की है. उन्होंने व्यवस्थाओं के लिए “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व” को श्रेय दिया.
एमएसएमई और कपड़ा मंत्री सचान ने कहा, “यह स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल महाकुंभ होगा. इसे प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ घोषित करके पर्यावरण के अनुकूल बनाने का संकल्प लिया गया है. इस पहल के तहत दोना-पत्तल (पेड़ों के पत्तों से बनी डिस्पोजेबल प्लेट) की दुकानें लगाई जाएंगी.” उन्होंने कहा कि प्रयागराज में करीब तीन लाख पौधे लगाए गए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने यह संकल्प लिया है कि वह समागम खत्म होने के बाद भी उनकी देखभाल और रखरखाव सुनिश्चित करेगी.
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों, संतों और पर्यटकों के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. 100 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित सुविधाओं में बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा.
पांच लाख वाहन हो सकेंगे पार्क
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह ने कहा, “पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की गई है. इस संबंध में, 1,867.04 हेक्टेयर क्षेत्र में कुल पांच लाख वाहनों की क्षमता वाले 101 स्मार्ट पार्किंग स्थल स्थापित किए गए हैं, जो 2019 में पार्किंग क्षेत्र से 763.75 हेक्टेयर अधिक है.” उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ पेयजल, एक एकीकृत नियंत्रण कमान केंद्र और रिवरफ्रंट सहित 44 घाटों पर पुष्प वर्षा की भी व्यवस्था की है.
मंत्री ने कहा, “गंगा के तट पर 15.25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर एक रिवरफ्रंट विकसित किया गया है. भीड़ प्रबंधन के लिए एक एकीकृत नियंत्रण कमान केंद्र स्थापित किया गया है. रियल-टाइम सीसीटीवी निगरानी के लिए 52-सीटर सेटअप से लैस चार व्यूइंग सेंटर स्थापित किए गए हैं.”
लालू यादव को भी दिया न्योता
भाजपा नेताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी उनके आवास पर मुलाकात की. सचन ने कहा, “हमने योगी जी का निमंत्रण लालू जी को दिया. बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है और इस राज्य के लोग बड़ी संख्या में कुंभ मेले में आते हैं. हम बिहार के राजनीतिक नेताओं से मिलकर उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे कुंभ के लिए कुछ समय निकालें.”
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले इस समागम के लिए प्रयागराज आएंगे. उत्तर प्रदेश के मंत्री ने कहा, “हमने लालू जी से अपने पूरे परिवार के साथ आने का आग्रह किया है.”
एक सवाल के जवाब में सचान ने कहा, “हम (प्रसाद के बेटे और विपक्ष के नेता) तेजस्वी यादव से नहीं मिल सके, क्योंकि वे शहर में नहीं हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि युवा नेता कुंभ में अपने पिता के साथ आएंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved