• img-fluid

    MP में वार्ड उपचुनावों के नतीजे, ग्वालियर में भाजपा तो बैतूल में कांग्रेस ने मारी बाजी

  • December 12, 2024

    ग्वालियर: ग्वालियर (Gwalior) नगर निगम के वार्ड-39 और बैतूल (Betul) जिले की सारणी नगर पालिका के वार्ड नंबर-33 में हुए उपचुनाव (MP By-elections) के नतीजे आ गए हैं. जहां एक जगह बीजेपी को सफलता मिली है तो एक जगह कांग्रेस ने बाजी मारी है. ग्वालियर नगर निगम में फिर से कमल खिल गया है जबकि बैतूल में कांग्रेस को जीत मिली है. खास बात यह है कि इन उपचुनावों में दोनों ही पार्टियों के सीनियर नेताओं ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जोर लगा दिया था.

    ग्वालियर वार्ड नंबर 39 में हुए उपचुनाव में बीजेपी की अंजली पलैया ने 1076 वोटो से जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस की शिवानी खटीक हराया है. यहां उपचुनाव के लिए 9 दिसंबर के मतदान हुआ था, जहां आज सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी, जहां 2 राउंड में गिनती पूरी हो गई और बीजेपी प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया.


    कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान बीजेपी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया तो उन्होंने कलेक्टर के पैर छू लिए. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया को 3 हजार 425 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को 2 हजार 349 वोट ही मिले.

    बता दें कि ग्वालियर के वार्ड-39 की महिला पार्षद के निधन के चलते यह वार्ड खाली हो गया था, जिससे यहां उपचुनाव की स्थिति बनी थी, 18 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई थी.

    वहीं बैतूल जिले की सारणी नगर पालिका में वार्ड नंबर-39 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेखा सुनील भलावी को जीत मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी नेल यहां बीजेपी की लक्ष्मी नगदे को 160 वोटों से हराया है. रेखा को 383 वोट मिले जबकि बीजेपी की लक्ष्मी नगदे को यहां 223 वोट ही मिले.

    इस वार्ड में पहले बीजेपी की पार्षद संगीता प्रवीण सूर्यवंशी थी, लेकिन वह शिक्षक चुनी गई थी, जिसके बाद उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली, जिससे पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया और यह सीट खाली हो गई थी. 9 दिसंबर को यहां भी वोटिंग हुई थी, जहां नतीजों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

    Share:

    मोहन भागवत की उपस्थिति में दशहरा मैदान में 3 जनवरी को होगा मालवा प्रान्त के घोष शिविर का प्रकट कार्यक्रम

    Thu Dec 12 , 2024
    इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संंघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शताब्दी वर्ष को लेकर समूचे देश में स्वयंसेवक संघ कार्य के दृढीकरण एवं विस्तार हेतु संपूर्ण मनोयोग से कार्यरत हैं। इसी के निमित्त संघ के मालवा प्रान्त के चयनित 1000 स्वयंसेवकों का घोष शिविर 31 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक इन्दौर में होगा । इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved