रीवा: रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसघाट की रहने वाली एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं के साथ लोन दिलाने के नाम पर करीब 75 लाख रुपयों से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. समूह संचालित करने वाली एक महिला ने इन्हें अपने झांसे में लेते हुए ठगी का शिकार बनाया और फरार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिविल लाइन थाना अंतर्गत बांसघाट मोहल्ले की एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं मंजू सिंह नाम की महिला द्वारा ठगी का शिकार हुई हैं. शहर के बांसघाट मोहल्ले में समूह संचालित करने वाली महिला ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन लेकर 75 लाख से ज्यादा रुपए ठग लिए. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
बांसघाट की समूह संचालक मंजू सिंह ने पहले महिलाओं को अपने समूह से जोड़ा और फिर मदद कर विश्वास में लेने के बाद लोन स्वीकृत करवाए. एक बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उनके नाम से दूसरे बैंकों से भी लोन स्वीकृत करवा लिए, जिसकी राशि अपने पास रख ली. बकायदा वह महिलाओं के लोन में गारंटर भी बनी. जानकारी के अनुसार करीब 20 से ज्यादा महिलाओं के नाम पर 75 लाख रुपए से ज्यादा का लोन स्वीकृत करवाए गए हैं. महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उनसे पैसे नगद के रूप में भी लिए गए थे, जिसे वापस भी नहीं किया गया.
ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि मंजू कई दिनों से नजर भी नहीं आई है, वह अपने घर पर भी नहीं है. वह अपने पूरे परिवार के साथ कहीं चली गई है, जिसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. मंजू का फोन भी बंद आ रहा है. मंजू कहां गई इसके बारे में किसी के पास कोई भी जानकारी नहीं है. अफवाह यह भी है कि वह मकान बेचकर जाने वाली है. परेशान होकर पीड़ित महिलाओं ने सिविल लाइन थाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved