भोपाल । मध्यप्रदेश के विदिशा जिले(Vidisha district of Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता योगेंद्र सिंह सोलंकी (Leader Yogendra Singh Solanki)पर 23 साल की उनकी करीबी रिश्तेदार लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया है। भाजपा की प्रदेश इकाई ने आरोपी से खुद को अलग करते हुए कहा कि सोलंकी ने इस्तीफा दे दिया है। सोलंकी आरोप लगने के बाद से फरार हैं और अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोलंकी पर लगे आरोप की खबर साझा करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी घेरा। उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा का चाल चरित्र चेहरा यही हो गया है? उन्होंने आगे लिखा कि डॉ बीडी शर्मा जी और शिवराज सिंह चौहान जी को मैं टैग नहीं कर रहा हूं क्योंकि उनसे कोई उम्मीद नहीं है।
पुलिस निरीक्षक आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि भाजपा की विदिशा जिला इकाई के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी के खिलाफ तत्कालीन भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए दंड) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि यह अपराध जुलाई में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के लागू होने से पहले किया गया था।
उन्होंने बताया कि एक महिला की शिकायत के आधार पर 5 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सोलंकी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार रात को यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुषकर्म के आरोप से मुक्त होने तक वह पार्टी से बाहर रहना चाहते हैं। विदिशा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन ने कहा, ‘सोलंकी अब भाजपा में नहीं हैं। उनका इस्तीफा आज (सोमवार) स्वीकार कर लिया गया।’
इस बीच, पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का लंबे समय से यौन शोषण किया जा रहा था। राजपूत ने बताया, ‘शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी की उसके घर तक पहुंच थी। पुलिस उसकी मेडिकल रिपोर्ट फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी।’ विदिशा के पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने बताया कि घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved