नई दिल्ली । FIITJEE के चेयरमैन(Chairman of FIITJEE) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल(viral on social media) हो रहा है। इसमें उन्हें एक ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting)के दौरान अपने कर्मचारियों को गाली देते हुए सुना जा सकता है। डीके गोयल को मीटिंग के दौरान एक कर्मचारी को गाली देते हुए देखा गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह मीटिंग पिछले सप्ताह संस्थान के कर्मचारियों के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर पर चर्चा करने के लिए हुई थी। कोचिंग ने गोयल के साथ कर्मचारियों के लिए शंकाओं को दूर करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया था।
रेडिट पर अपलोड की गई वायरल फुटेज में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल कई सेंटर हेड के साथ वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। मीटिंग के दौरान ठाणे शाखा के एक कर्मचारी ने एडटेक इंडस्ट्री में कंपनी के हालिया निवेश के बारे में सवाल उठाया। गोयल ने अपना आपा खो दिया। कर्मचारी ने बताया कि जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थी, लेकिन इससे गोयल शांत नहीं हुए और उन्होंने गालियां दीं।
वायरल वीडियो में कथित तौर पर गोयल कर्मचारी को गाली देते हुए बोलते हैं, “तुम बेकार हो। अगर तुम अपने बाप की औलाद हो तो तुम यह साबित कर दो कि हमने ये निवेश किए हैं। जाओ अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है। बकवास इंसान।” वह यहीं नहीं रुके। मीटिंग के दौरान उन्होंने पूछा, “यह बेवकूफ व्यक्ति कौन है? इसे मुंबई से बाहर निकालो।”
After Zepto's Viral Work Culture post on Reddit, FITJEE said hold my beer.
FIITJEE founder (allegedly) is seen using abusive language in all-centre heads meeting.
Source: Reddit
–#Workculture #toxic #Employee #FIITJEE #Zepto pic.twitter.com/kwpphsgRDS
— Ankit Uttam (@ankituttam) December 6, 2024
आपको बता दें कि FIITJEE के कर्मचारी कथित तौर पर पिछले पांच महीनों से वेतन में हो रही देरी से जूझ रहे हैं। गोयल के साथ ऑनलाइन वीडियो मीटिंग का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रबंधन के साथ अपनी शंकाओं पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग डीके गोयल की आलोचना कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved