मुम्बई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बेटे अकाय (Son Akay) तो छोटी सी उम्र से ही छा गए हैं। वह गूगल (Google) के इस साल के मीनिंग कैटेगरी (Meaning category) यानी मतलब वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आए हैं। दरअसल, दोनों स्टार्स इसी साल फरवरी में दूसरी बार पैरेंट्स बने। दोनों ने बेटे का नाम अकाय रखा और जब इसकी अनाउंसमेंट अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर की तब सभी ने अकाय का मतलब सर्च किया।
क्या है अकाय का मतलब
अकाय का मतलब इतना ज्यादा सर्च किया कि इस साल सबसे ज्यादा शब्दों के मतलब ढूंढने की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है। वैसे अकाय टर्किश का एक हिंदी वर्ड है जिसे काया से लिया गया है और इसका मतलब है शरीर। संस्कृत में, अकाय का मतलब है ‘कोई भी चीज या कुछ भी जो काय के बिना हो – रूप या शरीर।
बता दें कि अनुष्का और विराट ने बेटे को लेकर अनाउंस किया था कि बहुत ही खुशी और प्यार के साथ हम बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।
लंदन में हैं दोनों परिवार के साथ
वैसे दोनों के बेटे का जन्म लंदन में हुआ है और तबसे अनुष्का लंदन में ही हैं। विराट भी काम से ब्रेक लेकर लंदन ही जाते हैं। पहले ऐसी खबर भी आई थी कि दोनों लंदन ही शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में कुछ कन्फर्म नहीं है। लेकिन लंदन से अनुष्का और विराट की कई फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
अनुष्का की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्मों से काफी समय से दूर हैं। लास्ट वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में दिखी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने कमबैक के लिए क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम किया था, लेकिन अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हुई है और ना ही उसको लेकर कोई अपडेट आता है। फैंस अनुष्का को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved