धनबाद। झारखंड (Jharkhand) के वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान (Notorious Prince Khan) के नाम से बिहार (Bihar) बोध गया (Bodh Gaya) के विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर (World famous Mahabodhi Temple) को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद पटना से लेकर दिल्ली और रांची तक की पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। मंगलवार की सुबह-सुबह गया से एक पुलिस टीम धनबाद पहुंची। बैंक मोड़ पुलिस के साथ बिहार पुलिस वासेपुर पहुंची और प्रिंस खान के घर की जांच की।
महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के नाम से भेजे गए एक पत्र में आईएसआई का नाम लेते हुए प्रिंस खान ने महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। अब बिहार पुलिस इस पत्र की गंभीरता को समझने में जुटी है। अभी तक धनबाद और बोकारो के कारोबारी ही प्रिंस खान की धमकी से भयभीत थे। प्रिंस खान जमीन कारोबारी नन्हे की हत्या के बाद यानी वर्ष 2021 से ही फरार है। वह धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना ही हुआ था कि अब वह बिहार पुलिस के अनुसंधान के केंद्र में आ गया है।
वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के घर पहुंची पुलिस
प्रिंस की धमकी मिलने पर गया के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार की अगुवाई में एक टीम वासेपुर पहुंची थी। गया पुलिस के साथ बैंक मोड़ पुलिस भी थी। बिहार पुलिस मामले में गोपनीयता बरत रही है। वह खुल कर कुछ भी नहीं बता रही है। अभी तक प्रिंस खान कारोबारियों से रंगदारी मांगने के लिए धमकी देने तक सीमित था। महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी के पीछे उसका क्या मकसद है, यह पता नहीं चल सका है।
वास्तव में प्रिंस खान ने ही पत्र भेजा या भिजवाया है या फिर उसका नाम लेकर कोई सिरफिरा पुलिस को परेशान कर रहा है, यह तो जांच का विषय है, लेकिन धमकी के बाद बिहार पुलिस चौकन्ना हो गई है। इसके कोई हल्के में लेने को तैयान नहीं है।
दुबई में छिप कर पुलिस की नींद उड़ा रहा प्रिंस
धनबाद पुलिस ने जब प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द कराया था तो उस समय उसका अंतिम लोकेशन दुबई में मिला था। धनबाद पुलिस की अर्जी पर उसका पासपोर्ट रद्द हो चुका है। उसके खिलाफ रेड और ब्ल्यू कार्नर नोटिस भी जारी है। उसके प्रत्यर्पण के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दुबई में छिपे प्रिंस खान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved