इंदौर। डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने गुजरात से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले दिनों महिला फरियादिया के साथ 1 करोड़ 60 लाख रू ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया था, ठग गैंग कॉल पर स्वयं को पुलिस/CBI/RBI अधिकारी बताकर महिला के साथ ठगी की थी।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को NCRP पोर्टल पर 59 वर्षीय महिला इंदौर निवासी ने शिकायत की थी कि उन्हें अज्ञात ठग गैंग के द्वारा स्काइप और व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अलग-अलग शासकीय विभाग (CBI, RBI, पुलिस का अधिकारी बताकर मनीलोंडरिंग केस में जेल जाने का डर बताकर, फरियादी की निजी और बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर बैंक अकाउंट, FD, शेयर्स आदि के रुपयों की जांच करने के नाम से ऑनलाइन एक करोड़ 60 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी पुलिस द्वारा पूर्व में ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वही क्राइम ब्रांच ने ठगी के दो आरोपी विवेक रंजन और अल्ताफ कुरैशी को गुजरात से गिरफ्तार कर अन्य साथियों की तलाश शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved