• img-fluid

    Varanasi: मां काली के दर्शन के दौरान पुजारी ने गला रेतकर की आत्महत्या, सामने आई बड़ी वजह

  • December 11, 2024

    नई दिल्‍ली । वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area of ​​Varanasi)के गाय घाट इलाके में एक पुजारी ने मां काली के साक्षात दर्शन (direct darshan of mother kaali)न मिलने से व्यथित होकर आत्महत्या (Suicide)कर ली. घटना सोमवार रात की है, जब पुजारी ने मां काली की आराधना के दौरान अपना गला धारदार कटर से रेत लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


    जानकारी के मुताबिक, मृतक पुजारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. पुजारी पिछले 24 घंटे से मां काली के आव्हान और साधना कर रहा था. 24 घंटे बाद भी जब मां के साक्षात दर्शन नहीं हुए, तो हताशा में उसने आत्महत्या कर ली. घटना के समय पुजारी की पत्नी घर पर ही थी. जब उसने पुजारी को लहूलुहान हालत में देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. मगर, डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुजारी धार्मिक आस्था से अत्यधिक प्रभावित था और उसने मां काली के दर्शन के लिए गहन साधना की थी. पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है और अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।

    Share:

    सीरिया में घुसकर इस्राइली सेना ने किए भारी हवाई हमले, ईरानी दूतावास प्रभावित

    Wed Dec 11 , 2024
    दमिश्क। सीरिया (Syria Crisis) के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल (Israel) ने सीरिया (Syria) में भारी हवाई हमले (Air strikes) किए हैं। उसके सैनिक देश में और अंदर घुसकर राजधानी के 25 किलोमीटर के भीतर तक पहुंच गए हैं। इस्राइल ने भले ही बलों के दमिश्क में घुसने की बात को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved