भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2025 के शुभारंभ और केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया। साथ ही प्रदेश में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रापत किया।
सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की और बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में चल रही केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर केन-बेतवा परियोजना का भूमि पूजन हो सकता है, और इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से समय मांगा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved