img-fluid

सोनम बनी दूल्हा, रीना दुल्हनिया… सहेलियों ने आपस में कर ली शादी

December 10, 2024

झालावाड़: इन दिनों लड़की की लड़की से शादी और लड़के की लड़के से शादी होना आम सा हो गया है. कई ऐसे मामले रोज सुनने और देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झालावाड़ से भी सामने आया है. यहां भवानीमंडी नगर की रहने वाली दो सहेलियों ने आपस में ही शादी कर ली. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

भवानीमंडी के पॉवर हाउस क्षेत्र में रहने वाली सोनम माली (19) दूल्हा बनी तो उसकी सहेली रीना व्यास (22) दुल्हन. रीना कस्बा भैसोदामंडी की रहने वाली है. दोनों मजदूरी करती हैं और पिछले चार साल से सहेलियां थीं. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों रोजाना घंटों मोबाइल पर बातें करतीं और अपना सुख-दुख साझा करतीं. दोनों की दोस्ती जल्द ही मोहब्बत में बदल गई. फिर उन्होंने आपस में शादी करने का फैसला लिया.

दूल्हा बनी सोनम ने बताया- एक दिन पहले मेरी सहेली रीना की मां और भाई ने उससे झगड़ा किया था. झगड़े के बाद उन्होंने रीना को घर से बाहर निकाल दिया. रीना फिर मेरे पास आई और पूरी बात बताई. कहने लगी कि वो अब मेरे साथ रहेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी. मैंने फिर सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया. उनकी सहमति मिलने के बाद हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली.


सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया. उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया. गणेशी बाई ने कहा कि बेटी सोनम ने हमें बताया कि वो रीना के बिना नहीं रह सकती है. दोनों का प्यार देखकर हमने शादी के लिए स्वीकृति दे दी. उन्होंने शादी के लिए अदालत परिसर में जाकर नोटरी से शपथ पत्र बनवाया. फिर एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली.

सोनम माली ने बताया कि उनकी दोस्ती को चार साल हो गए. रीना के घर वालों को जब अफेयर की जानकारी हुई तो वो उसे परेशान करने लगे. लेकिन फिर भी रीना ने सोनम का साथ नहीं छोड़ा. दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलती थीं. फिर दोनों ने तय किया अब वो शादी कर लेंगी. इसकी भनक जब रीना के घर वालों को लगी तो उन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल किया. इसके बाद वो सोनम के पास आ गई.

Share:

केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल प्रोजेक्ट PM मोदी की बड़ी सौगात: मोहन यादव

Tue Dec 10 , 2024
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  में नदी जोड़ो अभियान (Linking of Rivers Campaign) के तहत 2 बड़ी परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का आभार जताया है. उन्होंने कहा कै इन दो प्रोजेक्ट में एक है- बुंदेलखंड क्षेत्र की केन-बेतवा वृहद परियोजना (Ken-Betwa Mega Project) और दूसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved