img-fluid

इस साल 1.75 लाख से अधिक भारतीयों के लिए हज कोटा निर्धारितः केन्द्रीय मंत्री रिजिजू

December 10, 2024

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में जानकारी दी कि 2025 के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian pilgrims) की खातिर हज कोटा निर्धारित (Haj quota fixed) किया है जिसे भारतीय हज समिति और हज समूह आयोजकों (एचजीओ) के बीच वितरित किया गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के लिए कोटा 70:30 के अनुपात में भारतीय हज समिति और एचजीओ के बीच वितरित किया गया है।


उन्होंने कहा कि हज 2025 के लिए, एचजीओ को आवंटित हज यात्रियों का कोटा भारत के कुल 1,75,025 का 30 प्रतिशत (52,507) है। उन्होंने कहा कि हज कोटा आवंटन और हज समूह आयोजकों से संबंधित नियम-शर्तें भारत तथा सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौते द्वारा शासित होती हैं, जिनमें कई जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखा जाता है। रिजिजू ने कहा, हज कोटा का आवंटन और हज समूह आयोजकों से संबंधित नियम और शर्तें एक द्विपक्षीय समझौते द्वारा शासित होती हैं, जिस पर भारत और सऊदी अरब के बीच कई जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखते हुए हस्ताक्षर किए जाते हैं।

Share:

रियलिटी शो 'अंताक्षरी' फिर से होगा शुरू, अनु कपूर ने किया शो का ग्रैंड लॉन्च, धोए लड़कियों के पैर

Tue Dec 10 , 2024
नई दिल्‍ली । 90 के दशक में टीवी पर आया सबसे चहेता रियलिटी शो ‘अंताक्षरी’ (Reality show Antakshari) काफी लोगों को पसंद आया था. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज में गाना गाया करते थे. शो की टैगलाइन ‘शुरू करो अंताक्षरी लेके प्रभु का नाम’ का इस्तेमाल करके लोग आज भी घर-घर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved