नई दिल्ली । दिल्ली(Delhi) में विधानसभा चुनावों (assembly elections)को लेकर माहौल गर्म है। इस बीच AAP ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों (विधानसभा क्षेत्रों )के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (Electoral Registration Officers) के सामने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि BJP के इशारे पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गुप्त तरीके से हटाने की कोशिशें हो रही हैं।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। APP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया गया तो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
APP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट संबंधी नियमावली किसी भी व्यक्ति या संगठन को मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत करने से रोकती है। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए दिल्ली में वोटर्स के नाम सूची से हटाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
APP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि वोटर लिस्ट से एक साथ मतदाताओं के नाम हटाना स्वतंत्रता और निष्पक्ष चुनाव की भावना के विरुद्ध होने के साथ ही निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया को भी कमजोर करता है।
सभी 70 विधानसभा सीटों के निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से पूरी दिल्ली में वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में नाम हटाने के आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। पार्टी का यह भी दावा है संबंधित ईआरओ ने इन आवेदनों के आधार पर मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर सूची से हटाने के आदेश जारी किए हैं। इन सूचियों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। खबर लिखे जाने तक भाजपा की प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved