सतना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिला (Satna district) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक बुजुर्ग (Elderly) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यहां तक कि हत्यारों ने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट डाला। बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट उसके शव से 3-4 फीट की दूरी पर पड़ा था।
मध्य प्रदेश के सतना जिले तके कोलगवां थाना के गांव रामस्थान में 85 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे ने धारदार हथियार से बुजुर्ग भगत सिंह का गला रेत दिया। वारदात स्थल पर छानबीन के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी तब दंग रह गए जब देखा कि हत्यारे ने बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट शव से तीन-चार फीट दूर पड़ा था।
बुजुर्ग की हत्या से गांव से सनसनी फैल गई। हत्यारे का पता लगाने पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की है। पुलिस को वारदात की सूचना शाम करीब 6 बजे मिली थी। मौके पर बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह पहुंचे और वारदात स्थल देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। कुछ ही देर में सीएसपी महेंद्र सिंह व थाना प्रभारी सुदीप सोनी भी पहुंच गए।
पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग भगत सिंह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर अपने कच्चे मकान में अकेला रहता था। उसका बाकी परिवार बस्ती वाले घर में रहता है। भगत का खाना-पीना वहीं पहुंचाया जाता था। रात में एक बेटा बुजुर्ग के साथ रुकता था। शाम करीब पांच बजे कोई परिचित भगत के घर पहुंचा। तब पता चला कि उसकी हत्या हो चुकी है। परिजनों ने पूछताछ में किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने कहा कि हर पहलू से हत्या की छानबीन की जा रही है। दो-तीन लोगों को पूछताछ के लिए बैठाया गया है।
फॉरेंसिक अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह ने मुआयना कर बताया कि शव पूरी तरह खून से लथपथ मिला। वहीं पास में लोटा रखा हुआ था। मृतक के शरीर में दो बड़े घाव थे। पहला गर्दन पर और दूसरा वार प्राइवेट पार्ट पर किया गया है। गर्दन करीब दो तिहाई कटी मिली। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved