img-fluid

9 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 09, 2024

1. Snowfall: शिमला के पहाड़ों से लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ तक बर्फबारी, 4 इंच तक जमी बर्फ की सफेद चादर

केदारनाथ (Kedarnath) -बद्रीनाथ (Badrinath) से लेकर शिमला (Shimla) तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों में सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) देखने को मिली है. पहाड़ी इलाकों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर (white sheet) बिछी दिखाई दे रही है. सड़क से लेकर पेड़-पौधे, घर-मकान सब बर्फ से ढके होने के कारण मनमोहक लग रहे हैं. केदारनाथ में बर्फबारी की तस्वीर सामने आई है. जिसमें केदारनाथ मंदिर पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा. ठंड बढ़ने के साथ पारा और नीचे जाने की संभावना है.

2. PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, नाम है मिर्जा मोहम्मद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धमकी मिलने के एक दिन बाद ही वर्ली पुलिस (Worli Police) ने राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जाकर संदिग्ध शख्स हिरासत में ले लिया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन (Mumbai Traffic Police Helpline) पर मेसेज करके आरोपी ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के शराब पीने की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उसने फ्रस्ट्रेशन में धमकी वाला फोन किया था।

3 ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए RBI का बड़ा कदम, ATM से कैश निकालने के नियमों में होगा बदलाव

आरबीआई (RBI) एटीएम बूथों (ATM booths) पर नकदी निकासी (Cash withdrawal) के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब देशभर के चुनिंदा एटीएम में नकद वापसी (कैश रिट्रैक्शन) सुविधा (Cash withdrawal Facility) को फिर से शुरू किया जाएगा। इसमें तय समय के भीतर ग्राहक द्वारा ग्रहण नहीं की गई नकदी को एटीएम मशीन (ATM machine) वापस खींच लेगी। यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा (Customer safety) और ठगी रोकने लिए उठाया गया है। एटीएम में नकद वापसी ऐसी सुविधा है, जिसमें यदि ग्राहक निर्धारित समय के भीतर कैश ट्रे नकदी नहीं उठाता है, तो मशीन उस नकदी को वापस खींच लेती है। पहले इस सुविधा का दुरुपयोग किया गया था, जहां जालसाज आंशिक राशि उठा लेते थे लेकिन मशीन लॉग में पूरी राशि की निकासी का रिकॉर्ड दर्ज होता था। इससे बैंकों को भारी चपत लग रही थी। इस कारण आरबीआई ने वर्ष 2012 में इस सुविधा को बंद कर दिया था।


4. दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की सीट से लड़ेंगे अवध ओझा

दिल्ली (Delhi) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (‘Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी दूसरी लिस्ट (second lis) जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. AAP ने इस बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीट बदल दी है. इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है. वहीं हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा (Awadh Ojha) को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है.

5. हिंदुओं पर हो रहे हमले के बीच भारतीय विदेश सचिव पहुंचे ढाका, विदेश मंत्री उद्दीन के साथ की बैठक

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। यहां हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका के दौरे पर हैं। वह भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए सोमवार सुबह यहां पहुंचे। ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब इस साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। विक्रम मिस्री ने दोपहर के समय बंगलादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद जशीम उद्दीन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद सीरिया पर अब इस्लामिक विद्रोही ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का कब्जा हो गया है. सीरिया में एचटीएस के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार को लेकर रूस भाग गए हैं. वहीं, अमेरिका वायु सेना के बॉम्बर्स ने इजरायल के साथ मिलकर सीरिया में सैन्य ठिकानों और केमिकल हथियारों की फैक्ट्री पर जोरदार एयर स्ट्राइक करके उन्हें तबाह कर दिया. अमेरिका और इजरायल दोनों को डर सता रहा था कि ये सीरिया के ये हथियार कहीं विद्रोहियों के हाथ न लग जाएं. वहीं, दूसरी तरफ इजरायल की सेना ने जमीन से भी सीरिया की सीमा के अंदर प्रवेश कर लिया. साल 1974 की संधि के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इजरायल की सेना ने सीरिया की जमीन पर कदम रखा था. यही नहीं इजरायली सेना ने गोलान हाइट्स के पास 10 किमी सीरियाई सीमा के भीतर जमीन पर कब्जा करके उसे एक बफर जोन में तब्दील कर दिया है. इजरायल ने इस कदम के पीछे अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा का हवाला दिया है. उसने कहा कि यह कदम कुछ समय के लिए ही है.


7. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

कांग्रेस राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का निर्णय लिया है। विपक्षी नेताओं का दावा है कि अब तक इस पर 50 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ‘इंडिया’ ब्लॉक की सभी पार्टियों ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताई है और जल्द ही इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। विपक्षी सांसदों की ओर से बार-बार सभापति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जाता रहा है। विपक्ष ने उन पर सदन में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। विपक्षी पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

8. PM मोदी ने LIC की बीमा सखी योजना को किया लॉन्च, महिला सशक्तिकरण में होगा अहम योगदान

पीएम मोदी आज हरियाणा (Haryana) के पानीपत दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार दोगुनी रफ्तार से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज का दिन और भी वजहों से विशेष है। आज 9 तारीख है, शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है। 9 अंक नवदुर्गा की नव शक्तियों से जुड़ा है। 9 दिसंबर के दिन ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी। आज जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वस्पर्शी बनाने की प्रेरणा देती है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी यहां देश की बहनों-बेटियों को रोजगार देने वाली ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया गया है। मैं देश की सभी बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कुछ वर्ष पहले मुझे, पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू करने का सौभाग्य मिला था। इसका सकारात्मक प्रभाव हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में हुआ। अब 10 वर्ष बाद, इसी पानीपत ​की धरती से बहनों-बेटियों के लिए ‘बीमा सखी योजना’ का प्रारंभ हुआ है। हमारा पानीपत नारीशक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है।


9. संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

सरकार (Goverment) ने राजस्व सचिव (Revenue Secretary) संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर (Reserve Bank Governor) नियुक्त किया है। 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा, शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा ​​आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे।

एअर इंडिया (Air India) ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है। इन विमानों में 10 वाइडबॉडी ए350 और 90 नैरोबॉडी ए320 फैमिली विमान ए321 नियो भी शामिल है। 100 नए विमानों का यह ऑर्डर 470 विमानों के उस ऑर्डर से अलग हैं जो एअर इंडिया ने पिछले साल एयरबस और बोइंग को मिलाकर दिए थे। नए ऑर्डर के बाद एअर इंडिया की ओर से एयरबस को ऑर्डर किए गए विमानों की कुल संख्या 350 हो गई है। पिछले साल विमानन कंपनी ने एयरबस को 250 विामनों के ऑर्डर दिए दिए थे, जिनमें 40 ए350 और 210 ए320 फैमिली विमान शामिल थे। एअर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि उसने अपने बढ़ते ए350 बेड़े की रखरखाव से जुड़ी जरूरतों का समर्थन करने के लिए एयरबस के फ्लाइट ऑवर सर्विसेज-कंपोनेंट (एफएचएस-सी) का चयन किया है। टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, “भारत में यात्रियों की संख्या बाकी दुनिया से ज्यादा है, इसके बुनियादी ढांचे में काफ़ी सुधार हो रहा है और युवा आबादी तेजी से वैश्विक हो रही है, ऐसे में हमें लगता है कि एअर इंडिया की ओर से पिछले साल दिए गए 470 विमानों के पक्के ऑर्डर से आगे अपने भविष्य के बेड़े का विस्तार करने की एक स्पष्ट जरूरत है।”

Share:

फैटी लिवर की समस्‍या से निजात पाना चाहते हैं तो इन 2 जूस का सेवन होगा फायदेमंद

Tue Dec 10 , 2024
भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान के कारण आज के समय में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी (Health related) कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक बीमारी है लिवर (Liver) का फैटी हो जाना है। शरीर में लिवर दूसरा सबसे बड़ा अंग होता है। लिवर खून को फिल्टर करने के साथ ही एनर्जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved